कुमार उत्तम/मुजफ्फरपुर। जिले के कांटी प्रखंड स्थित कपरपुरा ओवर ब्रिज पर सुबह दिनदहाड़े अपराधियों ने रिवाल्वर के बल पर 17 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
कैसे हुई लूट
पीड़ित स्पाइस कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर विक्रम कुमार ने बताया कि वे जमालाबाद के रहने वाले हैं और पिछले पांच वर्षों से मनी डिस्ट्रीब्यूशन का काम कर रहे हैं। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे वे चांदनी चौक से मनीष कुमार के पास से 17 लाख रुपये लेकर मुबारकपुर जा रहे थे। उन्हें रवि रंजन कुमार, नौशाद, सद्दाम समेत आधा दर्जन लोगों को राशि देनी थी।
इसी दौरान अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार, हेलमेट पहने दो अपराधियों ने पहले ओवरटेक किया और फिर उनकी बाइक रुकवाकर रिवाल्वर दिखाते हुए रुपये से भरा बैग और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही कपरपुरा के लालू-राबड़ी चौक के पास पुलिस पहुंची। डीएसपी सुचिता कुमारी ने बताया कि लूट में दो अपराधी शामिल थे। कितनी राशि थी और कहां से कहां ले जाई जा रही थी इसकी जांच की जा रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार समेत कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की।
राजनीतिक प्रतिक्रिया
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री और कांटी के पूर्व विधायक इसराइल मंसूरी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब बुलडोजर गरीबों पर चलता है अपराधियों पर नहीं। यह सुशासन नहीं, दस हजरिया सरकार है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



