कुमार उत्तम/मुजफ्फरपुर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार ने अब जोर पकड़ लिया है। मुजफ्फरपुर जिले के कूढ़नी विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार पूर्व मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा में गोरखपुर के सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन तथा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। केरमा खेल मैदान में उमड़ी भीड़ ने भाजपा नेताओं के भाषणों पर जोरदार तालियां बजाकर समर्थन जताया।
इंडिया गठबंधन देख रहा मुंगेरीलाल के हसीन सपने – केशव प्रसाद मौर्य
सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एनडीए भारी बहुमत से सत्ता में लौट रही है जबकि इंडिया गठबंधन के नेता मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि हर परिवार को सरकारी नौकरी देने का वादा एक बेवकूफी भरा दावा है। मौर्य ने कहा कि बिहार के 50 साल के बजट को भी जोड़ दिया जाए तब भी हर परिवार को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि विकास और स्थिरता के लिए एनडीए को वोट दें ताकि बिहार में उद्योग, शिक्षा और रोजगार का नया दौर शुरू हो सके।
रवि किशन बोले – महागठबंधन को वोट दिया तो खतरे में पड़ेगा भविष्य
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सांसद रवि किशन ने जनसभा में जोश भरा माहौल बनाया। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने महागठबंधन को वोट दिया, तो यह अपने भविष्य को खतरे में डालने जैसा होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लिए कई विकास योजनाएं चलाई हैं महिलाओं के खाते में 10,000 की डायरेक्ट सहायता दी गई है रोजगार के अवसर बढ़ाए गए हैं और बिहार को उद्योग के नए नक्शे पर लाने की योजना है।
बिहार के कारीगरों का मान बढ़ेगा
रवि किशन ने कहा कि एनडीए की सरकार बनने पर बिहार में फैक्ट्रियां लगेंगी युवाओं को नौकरी मिलेगी और मधुबनी व मिथिला के कलाकारों का मान-सम्मान बढ़ेगा। उन्होंने भावुक होकर कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बन चुका है अब बिहार में सीता मैया का भव्य मंदिर बनेगा। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने छठ महापर्व पर समर्पित अपने लोकप्रिय गीतों से जनता का दिल जीत लिया।
अयोध्या आने का दिया निमंत्रण
कार्यक्रम के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने उपस्थित जनता से कहा चुनाव के बाद आप सभी अयोध्या आइए रामलला के दर्शन करें आप हमारे अतिथि होंगे। सभा में भारी भीड़ देखकर भाजपा नेताओं का आत्मविश्वास चरम पर दिखा और उन्होंने भरोसा जताया कि कूढ़नी की जनता फिर से कमल खिलाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

