मुजफ्फरपुर । जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की एक बड़ी खेप जब्त की है। गुप्त सूचना के आधार पर गरहा थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी के दौरान एक ट्रक से करीब 2200 लीटर शराब बरामद की गई। इस शराब की बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है। एसडीपीओ टाउन-2 बिनीता सिन्हा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब से अवैध शराब की एक बड़ी खेप यूपी होते हुए बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाली है। सूचना मिलते ही गरहा थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और गरहा–हथौड़ी मार्ग पर एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया। तलाशी के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में शराब की पेटियां मिलीं।
पुलिस को धोखा देने की थी तैयारी
तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए एक शातिर तरीका अपनाया। ट्रक मूल रूप से उत्तर प्रदेश (UP नंबर) का था, लेकिन जैसे ही ट्रक ने बिहार की सीमा में प्रवेश किया तस्करों ने उस पर बिहार की नंबर प्लेट लगा दी। ऐसा कर वे ट्रक को स्थानीय दिखाकर आसानी से गंतव्य तक पहुंचाना चाहते थे, लेकिन पुलिस की सजगता से उनकी चालाकी नाकाम हो गई।
पंजाब से लाई गई थी शराब
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि जब्त की गई शराब पंजाब के मोहाली में निर्मित दो अलग-अलग ब्रांड की है। पहले इसे यूपी भेजा गया और फिर वहां से चोरी-छुपे बिहार में खपाने की तैयारी थी।
नवरात्र और दुर्गा पूजा में खपाने की थी साजिश
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह खेप नवरात्र और दुर्गा पूजा के दौरान खपत के लिए लाई जा रही थी। त्योहारों के समय शराब की मांग बढ़ जाती है, जिसे भुनाने के लिए शराब माफियाओं ने यह बड़ा स्टॉक तैयार किया था।
मुख्य तस्कर फरार, नेटवर्क की हो रही जांच
एसडीपीओ बिनीता सिन्हा ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और मामला दर्ज किया गया है। ट्रक चालक सहित मुख्य तस्कर फरार हैं। उनकी पहचान की जा रही है। पुलिस अब पंजाब और यूपी से जुड़े तस्करों के नेटवर्क की भी पड़ताल कर रही है।
बिहार में शराबबंदी सख्ती से लागू रहेगी
एसडीपीओ ने कहा कि, बिहार में शराबबंदी को सख्ती से लागू करना हमारी प्राथमिकता है। किसी भी शराब माफिया को बख्शा नहीं जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें