मुजफ्फरपुर/कुमार उत्तम‌। मनरेगा के तहत काम चालू कराने और नए VBGRAMG बिल को वापस लेने की मांग को लेकर मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर में मनरेगा वॉच के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है। धरने में बड़ी संख्या में महिलाएं चूल्हा-चौका रखकर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज करा रही हैं। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि नए बिल के लागू होते ही विभिन्न प्रखंडों में मनरेगा के काम अचानक रोक दिए गए, जबकि कानून में स्पष्ट उल्लेख है कि 6 महीने तक मनरेगा की पुरानी व्यवस्था जारी रहेगी।

काम बंद, भुगतान भी रुका- संजय सहनी

मनरेगा वॉच के संजय सहनी ने कहा कि बिल पारित होते ही अधिकारियों ने मजदूरों का काम बंद करा दिया, जबकि यह बिल छह महीने बाद लागू होना था। इसके बावजूद न तो काम मिल रहा है और न ही लंबित मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हजारों मजदूर रोजगार और अधिकारों से वंचित हैं, इसलिए वे बिल का विरोध कर रहे हैं और इसे वापस लेने की मांग उठा रहे हैं।

महिलाओं की बड़ी भागीदारी, आवाज बुलंद

धरना को बबीता कुमारी, मुन्नी कुमारी, मानदेशरी देवी, मदीना बेगम, रिंकू देवी, विभा देवी, विकास कुमार सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। मजदूरों ने कहा कि जिले की लगभग हर पंचायत में हजारों श्रमिकों की मजदूरी बकाया है और जब तक भुगतान व काम बहाल नहीं होता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।