मुजफ्फरपुर। जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान 28 वर्षीय खुशबू कुमारी के रूप में हुई है जिसकी शादी इसी वर्ष 1 जून को सुधांशु कुमार उर्फ विक्की से हुई थी। खुशबू पटना के कारोबारी वर्धमान सिंह की बहन थी। परिवार का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा था।
परिजनों का आरोप
मृतका के पिता रंजीत सिंह ने कहा कि शनिवार रात ससुराल वालों ने फोन कर जानकारी दी कि खुशबू जलकर मर गई। परिजन कुछ ही घंटों में मुजफ्फरपुर पहुंचे जहां उन्हें शव बेड पर पड़ा मिला। उन्होंने कहा कि शरीर पर जलने के कोई निशान नहीं थे जबकि तकिए के नीचे ग्लव्स रखा था। परिवार को आशंका है कि गला दबाकर हत्या की गई और मामले को अलग रूप देने की कोशिश की गई।
FSL टीम ने जुटाए सैंपल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना की सूचना पर ब्रह्मपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता देखते हुए FSL टीम को बुलाया गया जिसने कमरे से साक्ष्य एकत्र किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया गया है। थाना प्रभारी विजय लक्ष्मी के अनुसार पति को डिटेन किया गया है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


