रिपोर्ट कुमार उत्तम,  मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर अंतर्गत मूशहरी प्रखंड के मणिका बिशनपुर स्थित चांद टोला के रहने वाले दैनिक मजदूर रामनारायण राय 6 अगस्त को मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजे हैं। जिसकी प्रतिलिपि तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक को दिया गया है। रामनारायण राय ने पिछले दोनों मुख्यमंत्री के मूशहरी यात्रा के दौरान जब मुख्यमंत्री वृद्धाश्रम का उद्घाटन कर रहे थे, ठीक उसके पीछे रामनारायण राय का जमीन में झोपड़ी है जिस पर लक्ष्मण राय के द्वारा कब्जा कर लिया गया। इसके विरोध में उन्होंने मुख्यमंत्री को आवेदन दिया था लेकिन उसे पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

रामनारायण राय ने पत्र में उल्लेख किया है कि मैं झोपड़ी में रहता हूं। इस झोपड़ी में मेरा परिवार और जानवर रहते हैं। आवास बनाने के लिए मैं घूस नहीं दे सकता। मैंने शौचालय बनाया लेकिन ₹2000 घूस नहीं देने के कारण मुझे राशि नहीं मिली। गाय और बकरी का शेड बनाने के लिए अग्रिम घूस भी नहीं दिया। इसके चलते आवास नहीं बना। इन तमाम बातों के लेकर रामनारायण राय ने पत्र में घोषणा किया। रामनारायण 15 अगस्त को 10:00 बजे पूरे परिवार के साथ  मुशहरी प्रखंड कार्यालय पर पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने की बात कहे हैं।