रिपोर्ट कुमार उत्तम, मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सभागार में मुक्त चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नॉर्थ बिहार चेयरमैन ऑफ कॉमर्स के 25 समितियां के पदाधिकारी यों ने भाग लिया। अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसरिया ने कहा कि उद्योग और व्यापार के विभिन्न लोग अलग-अलग विचारधारा के हो सकते हैं लेकिन, उद्योग और व्यापार का ख्याल रखने वाले पार्टी को 2025 के चुनाव में नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के उद्यमी एवं व्यापारी साथ देंगे।

जनप्रतिनिधि का चुनाव कर सकें

जिले के व्यापारियों के इस निर्णय से यह माना जा रहा है कि नेताओं के लिए इस बार राजनीति की डगर किसी चुनौती से कम नहीं होगी। नेताओंं को अपने वोट बैंक के लिए व्यापारियों के हित में बेहतर काम करके दिखाना होगा। जिससे कि व्यापारी खुद और परिवार की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए ही जनप्रतिनिधि का चुनाव कर सकें। इस अवसर पर बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्षउदय शंकर प्रसाद सिंह, का गोपाल तुलस्यान राजीव केजरीवाल महामंत्री प्रमोद जाजोदिया पूर्व महासचिव सज्जन शर्मा। बिहार विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता विश्वजीत कुमार उद्यमी शिवशंकर साहू, संजय शाह, श्रवण शराराफ, गरीब नाथ बांका, मनोज गुप्ता शहीद दर्जनों वक्ताओं ने अपने विचार रखें।

उद्यमियों को बढ़ावा देना मकसद

नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने बीते मई महीने में जिले में पांच-दिवसीय “आत्मनिर्भर उद्योग मेला” का आयोजन किया।  जिसका उद्देश्य स्थानीय लघु और मध्यम उद्यमियों को बढ़ावा देना रहा। मेले का समापन अवसर पर विभागीय मंत्री और स्थानीय नेता भी शामिल हुए थे। इससे पूर्व दिसंबर 2024 को वार्षिक आमसभा (AGM) का आयोजन कार्मस ने किया था।  जिसमें व्यापारियों ने ट्रेड लाइसेंस की अनिवार्यता समाप्त करने और प्रोफेशनल टैक्स में सुविधा देने जैसे मुद्दों पर जोर दिया।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें