रिपोर्ट कुमार उत्तम, मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने मुजफ्फरपुर के विभिन्न जगह छापेमारी की। इस दौरान अवैध शराब बेचने वालों के साथ ही पीने वाले भी धराए गए। मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें मध्य निषेध कोर्ट में पेश किया गया जहां से कुछ को जेल भेजा तो वहीं कुछ पर फाइन लगया है।

फाइन जमा कराकर छोड़ देने का आदेश

मध्य निषेध कोर्ट के न्यायाधीश ने नीलू देवी और धर्मेंद्र कुमार को शराब बेचने के आरोप में जेल भेजने का आदेश दिया है। जज ने शराब पीने वाले चित्तू कुमार, रोशन कुमार, मोहम्मद कासिम, सत्यनारायण भगत, गुलाब अहमद, कमलेश कुमार और गरीब नाथ महतो से फाइन जमा कराकर छोड़ देने का आदेश दिए।

घटनाएं कम नहीं हो रही

बता दें कि जिले में अवैध तरीके से शराब बेचना और पीना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसके बावजूद भी बिहार में लोग इस तरह के कार्यों में लिप्त हैं। पुलिस और प्रशासन आए दिन ऐसे मामलों पर कार्रवाई करता है। इसके बावजूद भी इस तरह की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। फाइन देने वाले लोगों ने अधिकारियों से यह वादा किया है कि आगे से वह ऐसा काम नहीं करेंगे। सभी को विभागीय अधिकारियों का सहयोग देने और ऐसे कार्यों को रोकने की शपथ भी दिलाई गई।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें