कुमार उत्तम/मुजफ्फरपुर। सदर थाना क्षेत्र के पताही रूप गांव में देर रात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने अनमोल ठाकुर के घर की खिड़की का ग्रिल उखाड़कर अंदर प्रवेश किया और गोदरेज में रखे कीमती जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए। चोरी की इस घटना में लगभग 13 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर और 50 हजार रुपये नकद समेत कई जरूरी कागजात चोरी होने की बात सामने आई है।
सुबह खुला चोरी का राज
परिवार के सदस्यों ने रात में खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरे में नींद ली थी। सुबह जब गृहस्वामी की नींद खुली, तो पाया गया कि घर का मुख्य गेट बाहर से बंद है। आवाज देने पर पड़ोसियों ने गेट खोला। इसके बाद जांच के दौरान देखा गया कि जिस कमरे में गोदरेज रखा था, उसकी खिड़की का ग्रिल उखड़ा हुआ है और गोदरेज से 120 ग्राम सोना, 250 ग्राम चांदी के जेवर और नकदी गायब हैं।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने सदर थाना पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और पुलिस टीम मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


