Bihar News: बिहार में शराबबंदी है, फिर भी शराब की तस्करी जारी है. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. उत्पाद विभाग ने तुर्की थाना क्षेत्र में एक ईंट भट्ठा के पीछे खेत से भारी मात्रा में शराब जब्त की है. जब्त शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि अंधेरे में यहां से शराब की सप्लाई की जाती थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और ‘बड़े-बड़े’ लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

पुलिस ने की कार्रवाई

दरअसल, उत्पाद विभाग की टीम को जानकारी मिली थी कि ईंट भट्ठे के पीछे शराब का बड़ा जखीरा छुपा हुआ है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने एक टीम बनाई. टीम ने तुर्की थाना क्षेत्र के गोरियारी गांव में रणबीर सिंह के ईंट भट्ठे पर छापा मारा. वहां खोजबीन करने पर भट्ठे के पीछे खाली खेत में भारी मात्रा में शराब मिली. टीम ने तुरंत शराब को जब्त कर लिया, लेकिन मौके से कोई भी पकड़ा नहीं गया और न ही कोई गाड़ी बरामद हुई. कुल 209 कार्टन शराब जब्त की गई है. उत्पाद विभाग की टीम अब आगे की जांच कर रही है.

खाली खेत से शराब बरामद

उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि ईंट भट्ठा के पास बहुत सारी शराब छुपाई गई है. सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम स्थानीय थाना पुलिस के साथ मौके पर छापेमारी की. भट्ठे के पीछे खाली पड़े खेत से 209 कार्टन शराब बरामद की गई है. मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उत्पाद निरीक्षक ने आगे कहा कि जब्त शराब के मामले में ईंट भट्ठा मालिक की भूमिका की भी जांच की जाएगी. दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: NHAI के GM को CBI ने 15 लाख रुपये घूस लेते पकड़ा, 1 करोड़ 18 लाख रुपए कैश बरामद