मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिले में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। गायघाट प्रखंड के बेनीबाद थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर पिरौंधा गांव के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता और पुत्र को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया।

दुकान बंद कर घर लौट रहे थे पिता-पुत्र

मृतकों की पहचान मो. हुसैन (35 वर्ष) और उनके बेटे मो. रेहान (13 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों बेनीबाद में किराए पर रह रहे थे और वहीं मो. हुसैन की एक टेलरिंग की दुकान थी। बताया जा रहा है कि वह देर रात दुकान बंद कर अपने बेटे के साथ घर लौट रहे थे तभी पिरौंधा गांव के पास यह भीषण हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर मचा कोहराम

घटना की सूचना मिलते ही बेनीबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग दरभंगा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच

बेनीबाद थाना प्रभारी साकेत सार्दुल ने बताया कि देर रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मारी थी। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। वाहन और उसके चालक की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच-27 पर रात के समय तेज रफ्तार गाड़ियों का आना-जाना आम बात है और वहां स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी ठीक नहीं है। हादसे के बाद लोग प्रशासन से सड़क पर ट्रैफिक कंट्रोल और सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करने की मांग कर रहे हैं।