मुजफ्फरपुर। श्याम नंदन सहाय कॉलेज में संगीत विषय की परीक्षा देने पहुंचे छात्रों ने कॉलेज परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा निर्धारित समय पर शुरू नहीं की गई और कॉलेज कर्मियों द्वारा प्रति छात्र 500 रुपए की अवैध वसूली की मांग की गई। सीतामढ़ी के माताश्री कौशल्या डॉ. गणेश राय डिग्री कॉलेज सहित अन्य संस्थानों के छात्रों का परीक्षा केंद्र यहां बनाया गया था। प्रायोगिक और सैद्धांतिक परीक्षा सुबह 10:30 बजे से होनी थी, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी परीक्षा शुरू न होने पर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा।
अवैध वसूली और देरी से परीक्षा
प्रदर्शन कर रहे छात्रों विकास, सुनील, प्रमोद, प्रियांशु और मनीष ने आरोप लगाया कि कर्मियों ने धमकी दी कि पैसे नहीं देने पर उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा और उत्तर-पुस्तिकाएं भी स्वीकार नहीं की जाएंगी। छात्रों ने कहा कि कड़ाके की ठंड में लंबी दूरी तय कर पहुंचे, लेकिन देरी और वसूली के दबाव ने उनके समय और मानसिक स्थिति पर गहरा असर डाला।
कॉलेज प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल
छात्रों ने नारेबाजी करते हुए कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं परीक्षा केंद्रों की शुचिता पर गंभीर प्रश्न खड़े करती हैं।
जांच और कार्रवाई की मांग
फिलहाल कॉलेज प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला शिक्षा विभाग से तत्काल जांच और दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी शिकायतों पर सुनवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। कैंपस में स्थिति फिलहाल तनावपूर्ण बनी हुई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


