कुमार उत्तम/मुजफ्फरपुर। शहर के नया टोला मोहल्ले में शनिवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई जहां घरेलू कलह से परेशान एक सब्जी विक्रेता ने जहरीला पदार्थ खा लिया। पीड़ित की पहचान धीरज कुमार के रूप में हुई है जो कटही पुल स्थित सब्जी मंडी में सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं।

तबीयत बिगड़ते ही मचा हड़कंप

जहर खाने के बाद धीरज कुमार की हालत तेजी से बिगड़ने लगी। यह देख परिजनों में अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने तत्काल इलाज शुरू कर दिया।

नर्सिंग स्टाफ की तत्परता से बची जान

सदर अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ शिवराज धाकड़ ने अपनी टीम के साथ घंटों की मेहनत के बाद मरीज के पेट से जहर को बाहर निकाला। समय पर की गई इस चिकित्सा प्रक्रिया से धीरज कुमार की जान बचाई जा सकी।

डॉक्टरों ने बताई स्थिति

डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल मरीज के पेट से पूरा जहर निकाल दिया गया है और वह खतरे से बाहर है। हालांकि उसकी हालत को देखते हुए गहन इलाज की आवश्यकता है इसलिए उसे अस्पताल में भर्ती रखा गया है। आवश्यक जांचें लिखी गई हैं जिनमें से कुछ जांचें मरीज को बाहर से करानी पड़ी हैं।

इलाज जारी, हालत स्थिर

फिलहाल धीरज कुमार की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है। यह घटना एक बार फिर घरेलू तनाव और मानसिक स्वास्थ्य की गंभीरता को उजागर करती है।