मुजफ्फरपुर। शहर से एक खबर सामने आई है जहां पर एक युवती के साथ एक युवक ने 5 साल तक यौन शोषण किया फेसबुक पर हुई एक साधारण-सी दोस्ती धीरे-धीरे मोहब्बत में बदली, और फिर उसी भरोसे को हथियार बनाकर एक युवक ने उसके जीवन की दिशा ही बदल दी। पीड़िता के मुताबिक, सिकंदरपुर के रहने वाले युवक से उसकी बातचीत फेसबुक पर शुरू हुई थी। कुछ ही महीनों में उसने शादी का भरोसा दिलाया और उसे एक किराए के कमरे में पत्नी की तरह रखने लगा। विश्वास में आई युवती ने इस रिश्ते को अपना भविष्य मान लिया। लेकिन इसी भरोसे का फायदा उठाकर आरोपी ने वर्षों तक उसका यौन शोषण किया, और प्रेम के नाम पर उससे लाखों की ज्वेलरी और नकदी ले ली।
होटल में आखिरी दरिंदगी
10 नवंबर 2025 का दिन युवती कभी भूल नहीं पाएगी। आरोपी उसे एक होटल में ले गया जहां शोषण के बाद उसने बेरहमी से मारपीट की। शादी का दबाव डालने पर मोबाइल तोड़ दिया और यहां तक कह दिया कि उसे होटल चलाने में मदद करनी होगी। 4 अगस्त को जब युवती को पता चला कि वह किसी और से शादी करने वाला है तो उसके लिए दुनिया मानो रुक गई। बाद में आरोपी ने अपने दोस्त के मोबाइल से संदेश भेजकर साफ लिख दिया- वह शादी नहीं करेगा।
पुलिस हर पहलू खंगाल रही है
मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। एसडीपीओ टाउन वन सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है और सारे साक्ष्य खंगाले जा रहे हैं। दोष साबित होने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई तय है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

