मुजफ्फरपुर/नेपाल। बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली 26 वर्षीय रूबी कुमारी की हत्या कर उसके शव को सूटकेस में भरकर सड़क किनारे फेंक देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नेपाल पुलिस ने चार दिन पहले बरामद हुए इस सूटकेस की पहचान की तो पता चला कि मृतका रूबी नवादा जिले की मूल निवासी और पानापुर करियात थाना क्षेत्र के रकसा निवासी शिवसागर साह की पत्नी थी।

रक्षाबंधन पर मायके गई थी रूबी

रूबी रक्षाबंधन मनाने के लिए नेपाल के रौतहट जिले में अपने मायके गई थी। वह अपनी मां के साथ गौर बाजार स्थित महादेव पट्टी के किराए के मकान में रह रही थी। 24 अगस्त की शाम वह ब्यूटी पार्लर जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटी। परिजनों ने खोजबीन शुरू की और इसी बीच नेपाल पुलिस को एक लावारिस सूटकेस बरामद हुआ।

सूटकेस खोलते ही फैली सनसनी

गौर मुड़वलवा गेट पर गश्ती के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध सूटकेस मिला। जब उसे खोला गया तो उसमें रूबी का शव पाया गया। यह खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

ई-रिक्शा चालक की गिरफ्तारी

पुलिस की जांच में सामने आया कि एक ई-रिक्शा चालक राजकुमार महरा ने आरोपी की मदद की थी। आरोपी ने उसे सूटकेस ले जाने के लिए 500 रुपये दिए थे। लेकिन सूटकेस भारी होने के कारण रिक्शा खराब हो गया और चालक ने उसे सड़क पर ही छोड़ दिया। नेपाल पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया।

आरोपी ने खुद को लगाई आग

जांच में मुख्य आरोपी के रूप में लक्ष्मण पासवान का नाम सामने आया। पुलिस जब उसे पकड़ने गई तो वह रौतहट के विसुनपुरवा-मानपुर इलाके में खुद को आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने तत्काल उसे काबू में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया और हिरासत में ले लिया।

प्रेम संबंध का एंगल

नेपाल पुलिस का कहना है कि रूबी और लक्ष्मण के बीच कथित प्रेम संबंध थे। हालांकि, रूबी के परिजनों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। फिलहाल पुलिस मृतका के मोबाइल की कॉल डिटेल (CDR) खंगाल रही है ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जा सके।