कुमार उत्तम/मुजफ्फरपुर। शहर के खबड़ा क्षेत्र में शाम के समय एक युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना गुमटी नंबर 6 के पास हुई, जहां गुड ट्रेन से टकराने के कारण युवती की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतका की पहचान शिखा कुमारी (बेला के गोविंदपुरी मोहल्ले की निवासी) के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह रोज की तरह शारीरिक अभ्यास करके घर लौट रही थी। इसी दौरान गुमटी नंबर 6 पर अचानक ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में उसका एक पैर भी कट गया था।

स्थानीय लोगों की भीड़ तुरंत मौके पर जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि शिखा ने बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन शारीरिक दक्षता (PET) में फेल हो गई थी। इसके बाद भी उसने हार नहीं मानी और लगातार अभ्यास करती रही। इसी दौरान घर लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया।