Muzaffarpur Viral Video: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से आने वाले अविनाश कुमार ने यह साबित कर दिया है कि अगर इरादे मजबूत हों तो न संसाधनों की कमी आड़े आती है, न ही किसी डिग्री या बड़ी प्रयोगशाला की जरूरत होती है। तकनीकी ज्ञान और जज़्बे की मिसाल बनते हुए, इस युवा नवाचारी ने कबाड़ में पड़ी पुरानी चीजों को जोड़ा, और महज़ ₹7,000 की लागत में एक ऐसा मॉडल विमान तैयार कर दिखाया, जो हवा में उड़ने लगा।

300 फीट की ऊंचाई तक उड़ा जहाज

अविनाश का बनाया हुआ यह मॉडल हवाई जहाज करीब 300 फीट तक की ऊंचाई पर उड़ान भरने में सफल रहा। इस एयरक्राफ्ट में सिंगल सीट लगाई गई है, जिस पर बैठकर इसे उड़ाया जा सकता है। अवनीश ने न सिर्फ अपने एयरक्राफ्ट का शानदार डिजाइन बनाया, बल्कि उस पर बैठक उड़ने भी लगा। कुछ मिनट तक हवा में उड़ने के बाद सुरक्षित जमीन पर लैंड भी कर गया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अविनाश के इस टैलेंट को दुनिया सलाम कर रही है।

एक सप्ताह में तैयार हुआ यह खास विमान

सबसे खास बात यह रही कि यह पूरा विमान उन्होंने केवल एक सप्ताह में तैयार किया न किसी संस्थान की मदद, न किसी पेशेवर प्रशिक्षण की जरूरत। अविनाश ने अपनी मेहनत, रचनात्मक सोच और जुनून के दम पर यह कर दिखाया, जो देश भर के युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन गया है।

जहां एक ओर देश में स्टार्टअप्स और नवाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है, वहीं अविनाश जैसे युवाओं की सफलता यह भी दर्शाती है कि असली टैलेंट कहीं भी, किसी भी परिस्थिति में उभर सकता है। बस ज़रूरत है उसे पहचानने और प्रोत्साहन देने की।

ये भी पढ़ें- बिहार की बेटी ने रचा इतिहास, विश्व में गूंजेगा हनुमान चालीसा, 14 साल की आराध्या ने हनुमान चालीसा का 234 भाषाओं में किया अनुवाद