Lenovo Transparent Laptop : MWC 2024 की शुरुआत सोमवार यानी 26 फरवरी से हो गई है. पहले दिन ही Lenovo ने अपना लैपटॉप लॉन्च करके सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल, ब्रांड ने दुनिया का पहला Transparent Laptop लॉन्च कर दिया है, जिसकी डिस्प्ले के आर-पार देखा जा सकता है. बता दें कि वार्षिक मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) ट्रेड शो 26 फरवरी से 2 मार्च तक बार्सिलोना में आयोजित किया जा रहा है. इस इवेंट में टेक्नोलॉजी से जुड़े कई बड़े ऐलान किये जाएंगे.
स्क्रीन में मिलती है 55% ट्रांसपेरेंसी (Lenovo Transparent Laptop)
इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी ट्रांसपेरेंट स्क्रीन है, जो 55% ट्रांसपेरेंसी प्रदान करती है. दिलचस्प बात यह है कि लेनोवो ने वाइब्रेंट डिस्प्ले क्वालिटी और 1000 निट्स तक की मैक्सिमम ब्राइटनेस बनाए रखी है. बता दें कि इसमें 17.3 इंच की माइक्रो-एलईडी स्क्रीन है.
लैपटॉप का कीबोर्ड भी ट्रांसपेरेंट
ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले के अलावा, इसका कीबोर्ड भी ट्रांसपेरेंट है, की-इनपुट के लिए लेजर प्रोजेक्शन का उपयोग करता है और स्टाइलस सपोर्ट के साथ स्केचपैड के रूप में दोगुना काम करता है. हालांकि अंतर इतनी है कि इसमें रेगुलर कीबोर्ड पर टाइप करने वाला फील नहीं मिलेगा, जिससे यूजर को एक फ्लैट टाइपिंग एक्सपीरियंस मिल सकता है, जो शायद कई लोगों को पसंद न आए. लैपटॉप में एक्सटर्नल डिवाइस और एक्सेसरीज को जोड़ने के लिए एक बड़े साइज का ट्रैकपैड और जरूरी कनेक्टिविटी पोर्ट भी हैं.
ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले के अलावा लेनोवो के इस लैपटॉप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जेनरेटेड कंटेंट (AIGC) का इस्तेमाल किया गया है. इस तकनीक की वजह से यूजर रियल वर्ल्ड ऑब्जेक्ट (real-world objects) यानी लोगों के साथ बातचीत भी कर सकेंगे.
लेनोवो ने पुष्टि की है कि थिंकबुक ट्रांसपेरेंट का डिस्प्ले पैनल माइक्रोएलईडी पर आधारित है. वहीं कंपनी ने अपने लैपटॉप को इस तरीके से डिजाइन किया है ताकि इनडोर और आउटडोर, दोनों ही तरह से यूजर इसकी स्क्रीन को सेट कर इस्तेमाल कर सकें.
अभी कंपनी ने इस मॉडल की झलक दिखाई है. लेकिन ये कब खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा इसके लिए आप ग्राहकों को लंबा इंतजार करना होगा. क्योंकि अभी कंपनी इसे कब और कहां, कैसे लॉन्च करेंगी इसके लिए आपको रुकना होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक