टेक दिग्गज सैमसंग ने बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 में अपनी सैमसंग गैलेक्सी रिंग (samsung galaxy ring) की पहली झलक पेश की है. सैमसंग ने कहा कि गैलेक्सी रिंग तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी. दक्षिण कोरियाई कंपनी ने यह भी खुलासा किया कि उसका सैमसंग हेल्थ प्लेटफॉर्म स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण बातों पर नजर रखने के लिए गैलेक्सी रिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इसके अलावा कंपनी के एआई सूट को भी इसके व्यापक पोर्टफोलियो में विस्तार किया जाएगा.

Health Features

इस रिंग में आपको Vitality Score भी देखने को मिल जाएंगे. ये रिंग फिजिकल, मेंटल रेडीनेस को देखी और प्रोडक्टिविटी को चेक करेगी. इसके लिए आपको एक हेल्थ ऐप मिलेगा सैमसंग हेल्थ ऐप नाम है इसका, जहां आप पूरा डेटा चेक कर सकते हैं.

गैलेक्सी रिंग में 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, एक SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन) सेंसर, एक स्लीप मॉनिटरिंग ट्रैकर और कई अन्य फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स हैं. दावा है कि गैलेक्सी रिंग में ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग फीचर भी मिल सकता है. यह सैमसंग हेल्थ प्लेटफॉर्म से कनेक्ट होगा, जिसे पहले की रिपोर्ट्स के अनुसार नया और आधुनिक बनाया जा रहा है.

Samsung की इस गैलेक्सी रिंग में 5 से 9 दिनों का बैटरी बैकअप मिलता है. ये US Size 5-13 नंबर में अवलेबल होगी. यानी इसके आपको 12 साइज मिल जाएंगे. इस रिंग के बड़े साइज में कंपनी ने बड़े बैटरी सेल्स का इस्तेमाल किया है. ऐसे छोटी साइज की रिंग में बैटर बैकअप कम मिलेगा.

Gsmarena की रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग की यह स्मार्ट रिंग इस साल के दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकती है. हालांकि अभी तक कंपनी ने ऑफिशियली टाइम लाइन या लॉन्च डेट का जिक्र नहीं किया है. वहीं जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत 24 से 25 हजार तक हो सकती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें