रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी शिक्षा के नाम पर ठगी का काला कारोबार जारी है. कोचिंग सेंटर्स में स्टूडेंट ठगे जा रहे हैं, लूटे-खसोटे जा रहे हैं. अभिभावकों की गाढ़ी कमाई डकार रहे हैं. यह ठगी की वारदात रायपुर में स्थित ‘माई क्लास कोचिंग सेंटर’ की है, जहां छात्रों से लाखों रुपये लिए गए और कोचिंग के नाम पर ठगी कर नौ दो ग्यारह हो गए.

इसे भी पढ़ें- CG में LOVE, SEX और न्यूड VIDEO: ब्रेकअप से बौखलाया शादीशुदा LOVER, गर्लफ्रेंड का अश्लील वीडियो INSTA में किया अपलोड, कटघरे में खाकी…

‘माई क्लास कोचिंग सेंटर’ ने हर स्टूडेंट से 60-70 हजार रुपये की वसूली किए और अब कोचिंग सेंटर बंद कर फरार हो गए हैं. अगर आप भी अपने बच्चों को माइ क्लास रूम कोचिंग सेंटरों में भेज रहे हैं, तो सावधान हो जाएये, नहीं आपको भी लाखों का चूना लग सकता है.

दरअसल, नीट की कोचिंग के नाम पर लूट कर नटवरलाल नौ दो ग्यारह हो गए. पुराना पीएचक्यू के पीछे कॉम्प्लेक्स में माई क्लास रूम कोचिंग सेंटर संचालित हो रहा था, लेकिन कुछ दिन चलाने के बाद बंद कर दिया गया. कोचिंग सेंटर में बच्चों के अभिभावक आ रहे हैं, लेकिन पिछले एक सप्ताह से कोचिंग सेंटर प्रबंधन के एक भी व्यक्ति नहीं पहुंच रहे हैं.

अभिभावक प्रेम पांडेय, योगेश गौतम और जगदीश नामदेव ने कहा कि बंद होने का ना नोटिस दी गई और ना ही जानकारी. कोचिंग सेंटर के सामने बैठकर बच्चे और अभिभावक रोने को मजबूर हो गए हैं. किसी ने 70 तो किसी ने 60 तो किसी ने 50 हज़ार रुपये कोचिंग शुल्क भरा था.

प्रेम पांडेय ने कहा कि डायरेक्टर हिमांशु पांडेय से कॉल पर बात हुई है. उन्होंने कहा कि सोमवार को आकार बात करते हैं. अगर सोमवार को हमारी बात नहीं मानी जाती है तो FIR दर्ज कराएंगे.

वहीं विद्यार्थी प्रज्ञा साहू, आंचल पांडेय, सत्ताक्षी गौतम, मेघराज ठाकरे ,पूजा पटेल श्वेता ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से टीचर नहीं आ रहे हैं. हमको कहा गया है कि हम कोचिंग बंद कर रहे हैं, अपने परिजनों को मत बताना. 6 घंटे बढ़ाने की बात की गई है, लेकिन एक घंटा भी ठीक से पढ़ाई नहीं होती थी.

छात्रों ने कहा कि अब तो कोचिंग सेंटरों में कोई आ नहीं रहा है. हम लोग जाते हैं और वापस लौट जाते हैं. वहीं माई क्लास रूम कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर हिमांशु पाण्डेय ने कहा कि मीडिया से हम बात नहीं करेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus