रायपुर. राजधानी रायपुर के वृंदावन हॉल में आज अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल ने ‘मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी’ कार्यशाला का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में समय के साथ प्रगतिशील जीवन में परिवार में कैसे अपने नैतिक मूल्यों और संस्कारों को शामिल किया जाए, इस पर चर्चा हुई. कार्यशाला में संत मुनि सुधाकर, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्षा सरिता डागा, प्रदेश अध्यक्षा नेहा जैन, महामंत्री नीतू ओस्वाल सहित महिला मंडल से जुड़ी बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई. बता दें कि देशभर के 500 शाखाओं में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

राष्ट्रीय अध्यक्षा सरिता डागा ने बताया कि वर्तमान में महिलाओं पर घर और बाहर के कामों का बोझ बढ़ने के कारण परिवार और समाज को समय दे पाना काफी मुश्किल होता है. आज के बच्चों का पाश्चात्य संस्कृति की ओर बढ़ते झुकाव को देखते हुए इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, ताकि भारतीय संस्कारों को जान और समझ सके.

संगठन से जुड़ी हैं 60 हजार से अधिक महिलाएं

संगठन महामंत्री नीतू ओस्वाल ने बताया, देश में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की 500 शाखाएं हैं, जिससे 60 हजार से अधिक महिलाएं जुड़ी है. संगठन द्वारा मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी जैसे और भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. वर्तमान में स्वच्छ भारत योजना के अंतर्गत प्लास्टिक रीसाइक्लिंग मशीन भी लगाई जा रही है, ताकि प्लास्टिक बॉटल को रीसायकल कर फैब्रिक या किसी नये चीज का उत्पादन किया जा सके है.

मूकबधिरों के सामान की लगी थी स्टॉल

इसके अलावा वोमेन इम्पोवरमेंट, नेशन बिल्डिंग, महिला सुरक्षा जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन संगठन की ओर से समय -समय पर किया जाता है. कार्यशाला में मूकबधीरों द्वारा बनाए गए सजावट के सामान की स्टाल भी बिक्री के लिए लगाई गई थी, ताकि इस आयोजन के जरिये बच्चों को अपनी मेहनत से बनाई सामग्रियों को क्रय करने का मौका मिले.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक