रायपुर। 94.3 MY FM और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा “ राम पथ से राम वन ‘ पहल के सबसे सफल आयोजन कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों हुआ. समापन कार्यक्रम दो चरणों में हुआ.
बता दें कि इस पहल का शुभारम्भ मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल के निवास स्थान से हुआ था. इस पहल के तहत माय एफएम के आरजे अनिमेष और आरजे अंजनी ने दक्षिण छत्तीसगढ़ और उत्तर छत्तीसगढ़ के भगवान श्री राम एवं माता सीता के वनवास काल के दौरान किये भ्रमण और निवास स्थान की पावन मिट्टी एकत्रित की थी. इसी मिट्टी के साथ शनिवार को चंदखुरी स्थित माता कौशल्या के मंदिर में छत्तीसगढ़ के गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राजेश्री महंत डॉ रामसुंदर दास शिलान्यास के साथ वृक्षारोपण किया गया.
माता कौशल्या मंदिर में शनिवार को समापन के दौरान गयन्द राम वर्मा स्कॉउट गाइड के स्टूडेंट्स , अनंत राम बर्छिया आत्मानंद स्कुल के स्टूडेंट्स , शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चंदखुरी ग्राम के स्टूडेंट्स एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस पोलिस अकादमी चंदखुरी के टीम ने कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और भगवान श्री राम के इतिहास और इस पहल को करीब से जाना.
पौराणिक ग्रंथ एवं ऐतिहसिक मान्यता के अनुसार वनवास काल का अधिकतर समय भगवान श्री राम ने छत्तीसगढ़ में ही व्यतीत किया था. माता कौशल्या खुद छत्तीसगढ़ की राजकुमारी थी और रामायण के मुताबिक भगवान राम ने वनवास का वक्त दंडकारण्य में बिताया. छत्तीसगढ़ का बड़ा हिस्सा ही प्राचीन समय का दंडकारण्य माना जाता है. आरजे अनिमेष ने सीतामढ़ी हरचौका, रामगढ़ , शिवरी नारायण एवं तुरतुरिया जबकि आरजे अंजनी ने राजिम, सिहावा जगदलपुर और रामराम ( सुकमा ) के पवित्र स्थानों एवं मंदिरो में जाकर पूजा अर्चना कर वृक्षारोपण के स्थित वह के निवासियों को इस मुहिम का उद्देश्य समझाया एवं भगवान् श्री राम के इतिहास को पुनर्जीवित किया था.इस पहल के तहत समूर्ण देश ने छत्तीसगढ़ का रामायण काल का महत्व एवं अस्तित्व जाना. समापन कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राजेश्री महंत डॉ रामसुंदर दास जी ने मौजूद विद्यार्थियों एवं निवासियों को वृक्षारोपण का महत्व समझाकर उनके साथ मिलकर पर्यावरण को और भी सूंदर बनाकर उनकी रक्षा करने की शपथ खाई.
इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल ने होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में हिस्सा लिया. जहां माय एफएम के रीजनल बिजनेस हेड शाजी लूकोस ने उनका मंच पर स्वागत किया. यहां सीएम बघेल ने केंद्रीय विद्यालय, दिल्ली पब्लिक स्कूल और एमजीएम स्कूल के विद्यार्थियों के साथ हिस्सा लिया. विद्यार्थियों को पौधा देकर उन्हें छत्तीसगढ़ी पांरपरिक धरोहर को आगे बढ़ाने के साथ वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माय एफएम टीम को इस ऐतिहासिक पहल सफल समापन के लिए बधाई दी और आने वाले दिनों में ऐसी और मुहीम के आयोजन के लिए प्रेरित किया.
कार्यक्रम समापन के दौरान विधायक विकास उपाध्याय, एनएच एमएमआई डीजीएम मार्केटिंग हेड रवि भगत, माय एफएम रीजनल बिजनेस हेड शाजी लूकोस, छत्तीसगढ़ पर्यटन उपाध्यक्ष चित्रलेखा साहू, पर्यटन पीआरओ अनुराधा दुबे, टूरिस्म बोर्ड मार्केटिंग हेड राकेश मिश्रा, रामा ग्रुप से राकेश सूद और अविक विश्वास, प्रिंसिपल निवेदिता वर्मा, कामता साहू और सी कोरी आदि उपस्थित थे.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें