रायपुर. जल ही जीवन है! यह बात हम सभी अच्छी तरह जानते हैं और समझते हैं. इसके बावजूद भी इसके संरक्षण को लेकर हमारे कर्तव्यों को पूरा करने में कमी रह जाती है. हर साल की तरह इस साल की भीषण गर्मी में पूरे देश के कई हिस्सों में पेयजल की समस्या देखी गई. लेकिन अब भारते के कई राज्यों सहित छत्तीसगढ़ में भी मानसून का आगमन हो गया है. यह सबसे बेहतरीन मौका होता है जब हम पानी के संरक्षण और संवर्धन को लेकर बेहतर प्रयास कर सकें. इस उद्देश्य के साथ ही जिला प्रशासन रायपुर के शहीद स्मारक भवन में एक कार्यशाला आयोजित करने जा रही है, जिसका नाम है “मेरी जिंदगी पानी की बूंदों से.“

बता दें जिला प्रशासन रायपुर जल संरक्षण को नया आयाम देने “मेरी जिंदगी पानी की बूंदों से“ कार्यशाला का आयोजन 14 जून को दोपहर 12 बजे से शहीद स्मारक भवन में करने जा रही है. जिसमें देश के ख्यातिप्राप्त पर्यावरण विद्वान और पॉन्डमैन के नाम से मशहूर रामवीर तंवर विशेष रूप से शामिल होंगे.

इस कार्यशाला में भू-जल व वर्षा जल संरक्षण की दिशा में लम्बे समय से अपनी सेवाएं दे रहे जल विशेषज्ञ श्री कुंडलेश्वर पाणिग्रही सहित शहर के भू-जल विशेषज्ञ, पर्यावरणविद् व जल संरक्षण में जुटे विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे.