विक्रम मिश्र, लखनऊ. जो तारीख बताई है उसी पर मेरा ब्याह दीपक गिरी से होकर रहेगा… ये कहना है कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित का. जो कि मेरठ की रहने वाली हैं. कुछ दिनों पहले उनकी सगाई समाजवादी पार्टी के नेता दीपक गिरी के साथ हुई है. लेकिन सगाई के बाद ही एक महिला ने समाजवादी पार्टी के नेता दीपक गिरी पर उनके साथ यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए दीपक के आवास के बाहर भारी हंगामा किया था.

महिला का कहना है कि दीपक के साथ वो लंबे समय से रह रही है. वो दोनों पति पत्नी की तरह ही रहते थे. इसके बाद दीपक की मंगेतर पूनम पंडित ने पलटवार करते हुए आरोप लगाने वाली महिला को यमराज बताया है. पूनम ने बोला कि जिस तरह सत्यवान को बचाने के लिए सावित्री ने यमराज से युद्ध किया था, मैं भी दीपक के लिए करूंगी. कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित ने कहा कि महिला लिव इन में रहना चाहती है. जबकि 20 साल पहले उसका विवाह हो चुका है और इसके बाद से ही उसके कई लोगों के साथ अफेयर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : दो नाव पर सवारी, नेताजी को पड़ी भारी! कांग्रेस नेता पूनम पंडित और सपा नेता दीपक गिरी पर FIR, गर्लफ्रैंड ने कहा- अश्लील वीडियो बनाए, 50 लाख भी वसूले

कांग्रेस नेत्री ने कहा कि महिला की अनुपातहीन सम्पत्ति में इजाफा होने और इनकी नौकरी के प्रमाणपत्रों की भी जांच की जानी चाहिए. इस बीच इन सब विवादों को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने दीपक गिरी को पार्टी से बेदखल कर दिया है. जिसके बाद पूनम पंडित ने कहा कि जो तारीख तय है विवाह उसी तारीख में होकर रहेगा.