राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में विश्व आदिवासी दिवस पर बीजेपी और कांग्रेस में सियासत जारी है। कांग्रेस ने 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश की मांग की है, जबकि एमपी में 15 नवंबर को अवकाश रहता है। प्रदेश की बीजेपी सरकार 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मानती और 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती पर अवकाश भी रहता है। वहीं कांग्रेस आज धार जिले के टांडा ब्लाक में आदिवासी महारैली निकालेगी। रैली में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शामिल होंगे।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने X पर लिखा-क्या #MP की नई नवेली मोहन सरकार 9 अगस्त को मनाए जाने वाले #विश्व आदिवासी दिवस को भूल गई….है या #शिवराज_सरकार के फैसलों को पलटने वाली मुहिम में इस दिन को भी शामिल कर लिया गया है? इस बार सरकारी स्तर पर न तो कोई कार्यक्रम घोषित किया गया और न छुट्टी की घोषणा की गई! जबकि, #BJP की ही #शिवराज_सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले इसी दिन आदिवासी उद्धार का जमकर दिखावा किया था! क्या सरकार के झूठे वादों में आदिवासियों के प्रति सद्भाव का दिखावा भी शामिल था या #BJP ऐसे पाखंड सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए ही करती है? आदिवासी समाज सब देख और समझ रहा है कि #MP की @DrMohanYadav51 सरकार का उनके प्रति नज़रिया क्या है! हम भूले कुछ नहीं! सब याद है…और सब याद रहेगा!
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक