Myanmar Earthquake: म्यांमार और थाईलैंड (Thailand) में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1644 हो चुका है. इस भूकंप से 3400 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. वहीं 139 लोग लापता है. शुक्रवार को आए भूकंप से म्यांमार और बैंकाॅक (Bangkok) में दिल दहला देने वाला मंजर है. इस बीच शनिवार को दोपहर 3:30 बजे म्यांमार में फिर भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई. इस तरह 2 दिन में 5 से ज्यादा तीव्रता वाले तीन भूकंप आ चुके हैं.

‘…लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त’, दिल्ली हाईकोर्ट की पुलिस को फटकार, गिरफ्तारी पर सुनाया अहम फैसला
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक म्यांमार के सैन्य नेतृत्व के अनुसार, देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,644 हो गई है, जबकि घायलों की संख्या 3,408 हो गई है तथा 139 लापता हैं. भूकंप से बैंकॉक में धराशायी हुए बिल्डिंग में लगातार बचाव कार्य जारी है.
कुणाल कामरा की बढ़ी मुश्किलें, कॉमेडियन पर 3 नए केस, जानें कहां-कहां दर्ज की गई FIR
बैंकॉक में एक 30 मंजिला इमारत गिर गई है. इसमें 10 लोगों की मौत हुई है. वहीं मांडले क्षेत्र में एक स्कूल के ढहने से 12 बच्चों और शिक्षक की मौत हो गई है. बचावकर्मी ने बताया कि इमारत ढहने के बाद करीब 50 बच्चे और छह शिक्षक लापता हैं. जानकारी के मुताबिक बचाव कर्मी ने बताया कि अब राहत कार्यों के लिए रोबोट की मदद ली जा रही है. मौके पर सैकड़ों बचावकर्मी पहुंचे हुए हैं.
भारत से 80 सदस्यीय दल म्यांमार रवाना
म्यांमार में आई इस आपदा में भारत भी मदद के लिए आगे आया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि 80 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में सहायता के लिए म्यांमार रवाना हुए. इसके अलावा चीन, रूस ने भी अपने रेस्क्यू टीम को म्यांमार भेजा है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “कल म्यांमार में भीषण भूकंप आया, जिसमें जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. पड़ोसी देश म्यांमार में आई त्रासदी के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी चिंता व्यक्त की और कहा कि भारत संकट की इस घड़ी में म्यांमार के लोगों और म्यांमार सरकार को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक