रायपुर. 94.3 मायएफएम मिशन 75 के माध्यम से पूरे रायपुर को सड़क सुरक्षा के लिए अवेयर कर रही है। लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाते हुए हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने के लिए लगातार जागरूक कर रही है। इसके तहत तेलीबांधा तालाब के स्प्री वॉक में अस्थाई जेल में 30 जनवरी से 2 फरवरी तक आरजे अनिमेष और आरजे आंचल 75 घंटों के लिए बंद रहे। इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा, हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने के लिए एक लाख लोगों को शपथ दिलाई.
75 घंटों तक जेल में बंद रहने के बाद माय एफएम के आरजे को रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने जेल से बाहर निकाला। इस अवसर पर रायपुर एसपी लाल उमेद सिंह, DSP ट्रैफिक गुरजीत सिंह, जायसवाल निको के प्रेसिडेंट आलोक पांडे, ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट से सुनीता जी, एआईजी ट्रैफिक संजय शर्मा उपस्थित रहे। साथ ही शुभम डांस एकेडमी से शुभम की डांस प्रस्तुति से सभी श्रोता झूम उठे। साथ में सोने का श्रेयान और आरोही की प्रस्तुति ने भी लोगों का मन मोहा. एनाईटी के विद्यार्थियों द्वारा बैंड परफॉर्मेंस और मोब डांस ने आने जाने वालों को रुकने पर मजबूर कर दिया। जुनैद और युगल की जोड़ी ने गिटार के साथ जब मां तुझे सलाम गाया तो उपस्थित सभी मिलकर गाने लगे।
मिशन 75 को अपना समर्थन देने के लिए छत्तीसगढ़ी कलाकार, विभिन्न डॉक्टर्स, स्कूल के कॉलेज के विद्यार्थी, विभिन्न संस्थान, NGO, अधिकारी व कर्मचारी लगातार आगे आए। मिशन 75 को समर्थन देते हुए अस्थायी जेल में सुरक्षा का रिबन बांधा। संजय शर्मा, AIG रायपुर ट्रैफिक, MYFM के दोनों आरजे अनिमेष और आँचल को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह मिशन यहां खत्म नहीं हो रहा है, बल्कि ये अब हम सबका मिशन बन चुका है। उन्होंने उपस्थित लोगों से बाइक चलाते हुए हेलमेट पहनने और कार चलाते हुए सीट बेल्ट लगाने की अपील की।
बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने पहनने की अपील
मिशन 75 के तहत विभिन्न मनोरंजक गतिविधियाँ और ओपन माईक का आयोजन भी किया गया, जिसमें भाग लेकर बहुत लोगों ने हेलमेट जीता। 94.3 MYFM ने पूरे रायपुर वासियों से अपील की है कि आप जब भी बाइक चलाएं तो हेलमेट और कार चलाते हुए सीट बेल्ट जरूर लगाएं और MYFM के साथ अच्छा सुनते रहें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें