दिल्ली। अक्सर जानवर कई वायरस और बीमारियों की चपेट में आकर बड़ी संख्या में दम तोड़ने लगते हैं। ऐसा ही मामला पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले में सामने आया है।

पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले के बिष्णुपुर कस्बे में एकाएक बड़ी तादाद में कुत्तों की मौत हो गई। जिससे कस्बे के लोग घबरा गए। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। यहां पिछले तीन दिनों में तीन सौ से ज्यादा स्ट्रीट डाग्स की मौत हो गई है। पशु चिकित्सकों के मुताबिक इन कुत्तों की मौत किसी अज्ञात बीमारी या वायरस की चपेट में आने से हो रही है। फिलहाल इनकी मौत के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं लग पाया है।

राज्य के पशु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रोजाना बड़ी तादाद में सड़क पर घूमने वाले कुत्तों की मौत यहां हो रही है। रोजाना लगभग सौ कुत्तों की मौत हो रही है। बिष्णुपुर नगरपालिका के प्रमुख दिव्येंदु बंदोपाध्याय ने कहा कि इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि मृत कुत्तों से सैंपल लेकर जांच के लिए कोलकाता भेजा गया है। पशु चिकित्सकों का कहना है कि प्राथमिक तौर पर उन्हें संदेह है कि कुत्तों की मौत वायरल इन्फेक्शन की वजह से हुई है, जोकि इस समय कुत्तों में बेहद आम है।