मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। चीन (China) ने एक बार फिर भारत समेत पूरी दुनिया की टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल, चीन में रहस्यमयी H9N2 वायरस (H9N2 Virus) फैल रहा है। जिससे दुनियाभर की नींद उड़ गई है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization, WHO) के संज्ञान के बाद भारत सरकार हरकत में आई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
चीन में फैल रहे रहस्यमय H9N2 वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है। यह चीनी वायरस (Chinese virus) मुख्य तौर पर बच्चों में फैल रहा है। हालांकि डब्ल्यूएचओ के संज्ञान के बाद भारत की सरकार हरकत में आई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
चीन में फैल रही बीमारी के मद्देनजर राज्यों को कोरोना काल की तरह निगरानी के निर्देश
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में उन्हें जन स्वास्थ्य और अस्पताल की तैयारियों की तुरंत समीक्षा करने की सलाह दी है। मानव संसाधन, अस्पताल में फ्लू के लिए दवाएं और टीके, मेडिकल ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक औषधियों, व्यक्तिगत सुरक्षा के उपकरणों, टेस्टिंग किट एवं रिएजेंट, ऑक्सीजन प्लांट और वेंटिलेटर की पर्याप्त उपलब्धता, स्वास्थ्य सेवाओं में संक्रमण की रोकथाम के पर्याप्त उपाय इनमें शामिल है।
चीन में तेजी से फैल रही रहस्यमय बीमारी पर भारत की नजर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया बयान…
हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर और ऑक्सीजन प्लांट समेत अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए है। Covid 19 की ही तर्ज पर निगरानी रखने को लेकर भी निर्देश जारी किए गए है। सांस से जुड़ी बीमारियों पर खास ध्यान देने की सलाह दी गई है। भारत सरकार स्थित पर नजर बनाए हुए हैं। केंद्र सरकार ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक