Mystrious light on Himalaya: हिमालय की चोटी से निलकर अंतरिक्ष की ओर जाती हुई एक विचित्र रंगीन रोशनी दिखी है। इस रंगीन रोशनी को NASA ने कैप्चर किया है। ये तस्वीर है भूटान (Bhutan) के हिमालय के ऊपर की, जहां तूफान आया था। इसके बाद बादलों से कई बार इस तरह की विचित्र रोशनी अंतरिक्ष की ओर जाती दिखी। जो तस्वीर सामने आई है उसमें 4 बिजलियां दिख रही है।

उसने मेरे होंठों को चूमा, कपड़े उतारे और प्राइवेट पार्ट को पकड़कर…?

दरअसल ये रहस्यमयी रंगीन रोशनी (Lightening Strike) बिजली है। ये कोई आम बिजली नहीं है। ये बिजली लाल रंग की होती है। नीले रंग की होती है। कई बार बैंगनी और गुलाबी रंग की होती है। नारंगी भी दिखती है। ये दुर्लभ बिजली है। ये बादलों से नीचे नहीं गिरती ब्लकि ये बादलों से करीब 80 किलोमीटर ऊपर आयनोस्फेयर (Ionosphere) तक ऊपर जाती है।

MP Life Style: 280 नए सांसदों की आज से बदल जाएगी लाइफ स्टाइल… बंगला, गाड़ी, फ्री ट्रेवल, फ्री टोल और…. जानिए क्या-क्या मिलेगी सुविधाएं

नासा ने जो रंगीन बिजलियों को कैप्चर किया है ये बिजलियां वायुमंडल के ऊपर कड़कती है। यह दुर्लभ बिजलियां सामान्य बिजली से करीब 50 गुना से भी अधिक ताकतवर होती है और ये अंतरिक्ष की तरफ जाती है। इस प्रकार की दुर्लभ बिजलियां पूरे विश्व में सालभर में तकरीबन 1000 बार ही दिखाई देती है।
Who is Chintu Kumar? NEET Paper Leak में बिट्टू, पिंटू के बाद अब चिंटू की एंट्री, इसने 35 छात्रों को रटवाए थे नीट पेपर के आंसर, पटना के NIT घाट में फेंकी थी सिम

इनकी खोज ही 20 साल पहले हुई है। इन्हें स्प्राइट (Sprite) कहते हैं। इनका निर्माण बेहद संवेदनशील और तीव्र थंडरस्टॉर्म से होता है। इनका निर्माण बेहद संवेदनशील और तीव्र थंडरस्टॉर्म से होता है। सामान्य तौर पर जहां आकाशीय बिजली बादलों से धरती की ओर गिरती है जबकि Sprite अंतरिक्ष की ओर भागते है। ये बिजलियां वायुमंडल के ऊपरी हिस्से तक जाती हैं, जिसकी तीव्रता और ताकत काफी अधिक होती है।

Hajj Yatra 2024: हज यात्रा के दौरान अब तक 1000 से ज्यादा यात्रियों की मौत, वापस नहीं भेजा जाता शव, जानें सऊदी अरब में क्यों है ये नियम

आम बिजली नहीं, इन्हें देखना बेहद मुश्किल है

जहां सामान्य आकाशीय बिजली बादलों से धरती की तरफ गिरती है। स्प्राइट अंतरिक्ष की ओर भागते हैं। ये वायुमंडल के ऊपरी हिस्से तक जाते हैं। इनकी ताकत और तीव्रता बहुत ज्यादा होती है। लाल रंग की कड़कती बिजली यानी स्प्राइट कुछ मिलिसेकेंड्स के लिए ही दिखते हैं। इसलिए इन्हें देखना और इनकी स्टडी करना बेहद मुश्किल होता है।

बोलो- मियां साहब जिंदाबाद… पैर पर थूक रख चटवाया, अल्ला-हू-अकबर नहीं बोलने तक नाबालिग पर बरसाता रहा डंडे, खुद ही वीडियो बनाकर वायरल भी किया, पढ़े ये हैवानियत की कहानी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H