कई गांवों में रहस्यमयी गोले मिल रहे हैं, जो अंतरिक्ष से नीचे गिरे हैं. इससे इन गांवों में हड़कंप मच गया है. वडोदरा के तीन गावों में ऐसे मलबे मिले हैं. गेंद की आकार के इन गोलों को देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया है. गुजरात के गांवों में मिलने वाले इन गोलों की भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पीआरएल) जांच करेगा.
12 मई को सबसे पहले गुजरात के आणंद जिले के भालेज, खंभोलज और रामपुरा गांव में अंतरिक्ष से गिरे गोले मिले थे. फिर खेड़ा जिले के चकलासी गांव में ऐसे गोले मिले. इनमें कुछ गोले धातु की गेंदों की तरह है. 14 मई को वडोदरा जिले के सावली गांव में भी ऐसा ही गोला मिला है. स्थानीय फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्रीज (एफएसएल) के विशेषज्ञों ने बायोहैजर्ड्स इलाकों की जांच की जो इंसानों और जानवरों को प्रभावित कर सकते हैं.
ग्रामीण वडोदरा के एसपी रोहन आनंद का कहना है कि सावली में पाए गए वस्तुओं को जांच के लिए गांधीनगर में फोरेंसिक विज्ञान निदेशालय (डीएफएस) भेजा जाएगा. आणंद के एसपी अजीत राजियन ने कहा कि जिले के तीन गांवों में गिरे गोले मिश्र धातुओं से बने हुए लग रहे हैं. उनका कहना है कि इसका इस्तेमाल रॉकेट छोड़ने के दौरान होता है.
चीन के प्रक्षेपण वाहन का हो सकता है मलबा
खेड़ा के एसपी राजेश गढ़िया अहमदाबाद में भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पीआरएल) के वैज्ञानिकों से संपर्क साधा है ताकि इन संदिग्ध गोलों की जांच की जा सके. अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर यह क्या चीज है. हार्वर्ड स्मिथसोनियन सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स के खगोलशास्त्री जोनाथन मैकडॉवेल का कहना है कि यह चीन के प्रक्षेपण वाहन चांग झेंग 3 बी सीरियल ल्86 का मलबा हो सकता है.
सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावे
गुजरात के कई गांवों में गोले गिरने की घटनाएं सामने आने के बाद इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है. इंटरनेट पर यूजर्स इन गेंदों को लेकर अलग-अलग दावे कर रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये एलियंस के गोले हैं. हालांकि अब यह जांच के बाद ही पता चल पाया कि आखिर ये गोले किस चीज के हैं और क्या हैं?
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक