Mysterious Temples in India: भारत की धरोहर सिर्फ संस्कृति और परंपरा में ही नहीं, बल्कि उन रहस्यमयी मंदिरों में भी छिपी है जिनकी गुत्थियां आज तक विज्ञान नहीं सुलझा पाया. इन मंदिरों की संरचना, रहस्य और ऊर्जा ने विशेषज्ञों को उलझन में डाल दिया है. आइए जानते हैं भारत के पांच ऐसे मंदिर जिनके पीछे रहस्य की परतें अब तक बनी हुई हैं. भारत के ये मंदिर सिर्फ आस्था ही नहीं बल्कि अनसुलझे रहस्यों की जिंदा मिसाल हैं. क्या विज्ञान कभी इनके रहस्यों से पर्दा उठा पाएगा, यह सवाल अब भी कायम है.
Also Read This: Pithori Amavasya 2025: संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए माताएं आज रखेंगी खास व्रत

कोणार्क सूर्य मंदिर (ओडिशा): 13वीं सदी का यह मंदिर एक विशाल रथ के आकार में बना है, जिसके 24 पहिए सूर्य की चाल को दर्शाते हैं. बिना आधुनिक तकनीक के इतने सटीक ज्यामितीय निर्माण ने वैज्ञानिकों को चकित कर दिया है.

मीनाक्षी अम्मन मंदिर (मदुरै, तमिलनाडु): हजारों साल पुराना यह मंदिर अपनी 14 विशाल गोपुरम और अनोखी वास्तुकला के लिए जाना जाता है. इतने भारी पत्थरों को बिना किसी आधुनिक मशीन के ऊपर तक कैसे रखा गया, यह आज भी सवाल बना हुआ है.

सोमनाथ मंदिर (गुजरात): कहा जाता है कि इस मंदिर का गर्भगृह पृथ्वी की चुंबकीय रेखाओं के संगम पर स्थित है. यहां शिवलिंग से उत्पन्न ऊर्जा और इसका चमत्कारी प्रभाव वैज्ञानिकों के लिए भी रहस्य है.

पद्मनाभस्वामी मंदिर (केरल): 2011 में यहां के तहखानों से अरबों की संपत्ति मिली, लेकिन ‘कक्ष बी’ अब भी बंद है. कहा जाता है कि इसे खोलना असंभव है और इसके रहस्य ने दुनिया का ध्यान खींचा है.

कैलाश मंदिर (एलोरा, महाराष्ट्र): यह मंदिर एक ही विशाल पत्थर को काटकर बनाया गया है. इतने बड़े पैमाने पर बिना तकनीकी साधनों के यह कार्य कैसे हुआ, इसे आज भी समझना कठिन है.
Also Read This: Shukra Gochar 2025 in Kark Rashi: शुक्र का कर्क राशि में प्रवेश, इन राशियों पर खास असर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें