रायपुर। खारून नदी में छह दिन पहले मिले अज्ञात युवक की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मामला त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का निकला, जिसमें युवती के भाई के साथ दूसरे प्रेमी ने युवक की ताबड़तोड़ चाकू मारकर हत्या कर दी. गिरफ्तार तीन आरोपियों में से दो आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को पेश किया, तीसरा आरोपी नाबालिग है.

15 नवंबर को ग्राम चंन्दनीडीह में खारून नदी के बीचो-बीच बोरे में अज्ञात युवक की लाश मिली थी. युवक के शरीर में करीबन 20 जगह धारदार हथियार से वार करने के निशान मिले थे. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद की गई जांच में युवक की पहचान प्रीतम नगर, गुढि़यारी, रायपुर निवासी कृष्णा सोनी उर्फ राघव पिता नरेन्द्र सोनी के रूप में हुई.

पुलिस विवेचना में पाया गया कि खालबाडा गढियारी का रहने वाला गोपाल उर्फ भुरु ताण्डी और राजा नायक दोनों दोस्त हैं. राजा नायक का  ताण्डी के बहन से प्रेम संबंध रखता है, जिससे मृतक कष्णा सोनी भी मिलना-जुलना करता था. जिसे मना करने पर वहीं नहीं माना. इस विवाद पर दिवाली के दिन भुरु तांडी ने राजा के साथ मिलकर कृष्णा से मारपीट की थी. मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद गुढियारी थाना ने कार्रवाई की थी, जिसमें एक सप्ताह के लिए जेल में निरूध्द था.

जेल में रहने के दौरान दोनों ने मिलकर कृष्णा सोनी को मारने की योजना बनाई और 14 नवंबर को जेल से छूटने के बाद अपने साथी एक और साथी के माध्यम कृष्णा को शराब पिलाने का लालच देकर गुढि़यारी खालबा़डा के पास बिल्ल ट्रांसपोर्ट खण्डहर में बुलाए और शराब पिलाने के बाद भुरु, राजा और तीसरे आरोपी ने मिलकर कृष्णा सोनी को चाकू से ताबड़तोड़ वारकर हत्या कर दी. और शव को बोरे में भरकर स्कूटी से खारून नदी पुल के ऊपर ले जाकर नीचे पानी में फेक दिया था.

इकबाली बयान के आधार पर आरोपी 22 वर्षीय राजा नायक पिता राजेश नायक निवासी गुढ़ियारी, रायपुर और 19 वर्षीय गोपाल तांड़ी उर्फ भुरु पिता आलेख ताण्डी निवासी कलिंग नगर, गुढ़ियारी को गिरफ्तार किया गया है. गवाहों के समक्ष घटना में प्रयुक्त चाकू और खून से सने कपड़े और घटना में इस्तेमाल गाड़ी को जब्त किया.