KARNATAKA: मशहूर पैलेस के पास हुए हीलियम गैस सिलेंडर ब्लास्ट में मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं की मौत की खबर सामने आई है. बता दें, इन दोनों महिलाओं ने इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया. इस मामले पर पुलिस ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है. कर्नाटक के मैसूर में गुरुवार 25 दिसंबर 2025 को अंबा विलास पैलेस के बाहर बड़ा धमाका हुआ है. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है और 4 लोग घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक यह घटना ऐतिहासिक महल के जया मार्तंडा गेट के पास उस समय घटी जब एक गुब्बारा विक्रेता नाइट्रोजन गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करके गुब्बारों में हवा भर रहा था. क्रिसमस की छुट्टियों के कारण एग्जीबीशन को देखने के लिए वहां बड़ी संख्या में लोग आए हुए थे
पुलिस ने बताया कि मरने वाली महिलाओं में चामलपुर, नंजनगुड की मंजुला और बेंगलुरु की रहने वाली लक्ष्मी (29) शामिल हैं. यह घटना गुरुवार (25 दिसंबर) रात को हुई, जब मैसूरु पैलेस के जयमार्तंडा गेट के पास गुब्बारे में हीलियम भरते समय गैस सिलेंडर फट गया. इससे पहले उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी सलीम कमरुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मंजुला और लक्ष्मी, जो गंभीर रूप से घायल थीं, उन्हें इलाज के लिए मैसूर के के आर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, शनिवार को इलाज शुरू होने से पहले ही दोनों की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु की रहने वाली लक्ष्मी के पति राजेश मूल रूप से मांड्या जिले के होसाहल्ली गांव के रहने वाले हैं. वह बेंगलुरु के कामाक्षीपाल्या में ऑटो चलाते हैं. क्रिसमस के चलते बच्चों की छुट्टी होने की वजह से परिवार के सभी लोग गुरुवार को मैसूर के बेलवाड़ी में अपने रिश्तेदार के घर आए थे. यह घटना तब हुई जब वे महल घूमने गए थे और अचानक हीलियम सिलेंडर फटने से लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गई.
पुलिस की टीमें स्थिति को संभालने और घायलों की मदद के लिए तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं. इसके साथ ही विस्फोट के कारण की जांच और लोगों की सुरक्षा के लिए मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट्स, एंटी सबोटाज यूनिट और स्नीफर डॉग्स समेत विशेष दल को तैनात किया गया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


