TV का बेहद पॉपुलर शो नागिन 6 के बाद अब जल्दी ही नागिन 7 की शुरुआत होने वाली है. मेकर्स ने इसका प्रोमो शेयर किया है, जिसके बाद अब नागिन के लिए किस एक्ट्रेस को चुना जाएगा यह देखने की बात है. खबरों की मानें तो Big Boss के घर में एकता ने इस बात का जिक्र किया था की अगली नागिन Big Boss के घर की ही होगी.
इससे पहले Big Boss 16 के दौरान, Ekta Kapoor ने बीबी हाउस में एंट्री की थी और कंटेस्टेंट्स का ऑडिशन लिया था. उन्होंने अपनी फिल्म के लिए निमृत कौर अहलूवालिया को भी साइन किया था. Read More – सावन में अपने भी छोड़ दिया है नॉनवेज, तो ये सब खा कर Body को दें पर्याप्त प्रोटीन …
जाते समय एकता ने कपूर ने शेयर किया कि उन्होंने नागिन के लिए उनमें से एक को चुना है और शो खत्म होने के बाद वह जल्द ही एक्ट्रेस को बुलाएंगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या एकता कपूर ने ‘नागिन 7’ के लिए ‘बिग बॉस 16’ से एक चेहरा चुना है या कोई पूरी तरह से अलग ही चेहरा है. Read More – Mansoon Special Recipes : बरसात के इस मौसम में शाम को करे कुछ क्रंची खाने का मन, तो घर पर Try करें ये डिश …
चर्चा में है यह नाम
सीजन 7 के जल्द ही शुरू होने की घोषणा कर दी है. प्रोमो में तेजस्वी प्रकाश ने आखिरकार सीज़न को अलविदा कह दिया है और वो कहती नजर आ रही हैं कि एक नई नागिन की कहानी जल्द ही सामने आने वाली है. प्रोमो रिलीज होने के साथ ही फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि नई नागिन प्रियंका चाहर चौधरी या आयशा सिंह होंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें