रायपुर। नाबार्ड ने 12 जुलाई को अपना 41वां स्थापना दिवस समारोह मनाया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर थे. विशिष्ट अतिथि इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल और कामधेनु विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. नारायण पुरुषोत्तम दक्षिणकर थे. सीआरजीबी अध्यक्ष और एसटीसीबी के प्रबंध संचालक आईके गोहिल अतिथि के रूप मे उपस्थित थे.

नाबार्ड के छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय की मुख्य महाप्रबंधक सुपर्णा टंडन ने अतिथियों के स्वागत के साथ विगत समय में छत्तीसगढ़ राज्य की ग्रामीण समृद्धि में नाबार्ड की भूमिका को रेखांकित किया. मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि पिछले विगत वर्षों में नाबार्ड, छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय ने राज्य के विकास के लिए विभिन्न आयामों में काम किया है, जिसके माध्यम से ग्रामीण अधोरचना के निर्माण के साथ-साथ राज्य में ग्रामीण और कृषि क्षेत्र के सतत विकास को बढ़ावा मिला.

नाबार्ड की बैठक के दौरान “NABARD IN CHHATTISGARH’ पुस्तिका का विमोचन किया गया. इसमें नाबार्ड
द्वारा राज्य के ग्रामीण और कृषि विकास मे किए गए विभिन्न कार्यों का उल्लेख किया गया है.

मुख्य अतिथि बैजनाथ ने सहकारिता विकास मे नाबार्ड द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए सहकारी संस्थाओं द्वारा ग्रामीण समुदाय की उन्नति के लिए नाबार्ड को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया. कुलपति डॉ. गिरीश ने कहा कि नाबार्ड द्वारा कृषक उत्पादक संगठनों, वाडी, इन्क्यूबेशन सेंटर के कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और किसानों की आय में वृद्धि के लिए किए जा रहे कार्य प्रशंसनीय है. साथ ही उन्होंने तकनीकी कृषि के विकास मुख्यतः नैनो टेक्नालॉजी, फोर्टिफिकेशन और ड्रोन के कृषि में उपयोग की बात कही. वहीं कुलपति डॉ. दक्षिणकर ने कहा कि भारत को खाद्य उत्पादन में स्वनिर्भर बनाने, खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और ग्रामीण समुदाय की उन्नति में नाबार्ड का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 

मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक