निर्देशक अभिषेक नामा (Abhishek Nama) के निर्देशन में बन रही अपकमिंग फिल्म नागबंधन (Nagbandhan) के मेकर्स ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी थी, जिसमें बस एक छोटी सी झलक दिखाई गई थी. वहीं, अब मेकर्स ने पार्वती के किरदार से पर्दा उठा दिया है. इस फिल्म में एक्ट्रेस नाभा नतेश (Nabha Natesh) पार्वती के किरदार में नजर आने वाली हैं.

बता दें कि हाल ही में मेकर्स ने एक्ट्रेस का एक पोस्टर भी रिलीज कर दिया है. जिसमें नाभा नतेश (Nabha Natesh) ट्रेडिशनल इंडियन साड़ी में काफी खूबसूरत, बेहद स्टनिंग और अट्रैक्टिव लग रही हैं. फोटो में वो पूरी तरह से एलिगेंस और ग्रेस दिखा रही हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा- “रहस्यों से भरी दुनिया में, उसका विश्वास ही उसकी किस्मत बन जाता है. #Nagabandham से पार्वती के रूप में खूबसूरत @NabhaNatesh को पेश करते हुए. इस गर्मी में पैन-इंडिया सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.”
Read More – Drishyam 3 में Jaideep Ahlawat ने Akshaye Khanna को किया रिप्लेस, जनवरी के फर्स्ट वीक में शुरू करेंगे शूटिंग …
सामने आए फिल्म नागबंधन (Nagbandhan) के पोस्टर में नाभा नतेश (Nabha Natesh) पार्वती के रूप में ग्रेसफुल नजर आ रहीं. पार्वती की उंगली पर बैठा खूबसूरत पक्षी एक सरप्राइज एलिमेंट जोड़ता है. वहीं बैकग्राउंड में मोर और मंदिर का माहौल इस बात का भरोसा दिलाता है कि कहानी भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत से जुड़े एक अलग ही आयाम को छुएगी.
Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …
एक्ट्रेस नाभा नतेश (Nabha Natesh) की बात करें, तो वो तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन साल 2019 में आई स्मार्ट संकर से उन्हें बड़ी पहचान मिली, जिसके बाद वह ‘आई स्मार्ट ब्यूटी’ के नाम से लोकप्रिय हो गईं भीं. इस फिल्म को किशोर अन्नापुरेड्डी और निशिता नागीरेड्डी प्रोड्यूस कर रहे हैं, और इसे इसी साल पैन-इंडिया रिलीज करने की योजना है.


