रायपुर. आज अनंत चतुर्दशी है. शहर में स्थापित गणेश भगवान की मूर्तियों का विसर्जन आज से शुरु हो गया है. सबसे अच्छी बात है कि इस बार नगर निगम ने विसर्जन कुंड की व्यवस्था कर दी है. नगर निगम सभी गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन इसी कुंड में करा रहा है.

खारुन के तट पर विसर्जन कुंड बनाया गया है जिसमें गणेश की मूर्तियों का विसर्जन हो रहा है. पिछले दो सालों से निगम केवल विसर्जन कुंड बनाने का दावा ही कर रहा था. जिले लेकर लगातार निगम को फटकार पड़ रही थी. लेकिन आखिरकार ये काम इस साल पूरा हो गया. विसर्जन कुंड को लेकर काम मेयर किरणमयी नायक के कार्यकाल में शुरु हुआ था लेकिन वो पूरा नहीं हो सका, इसके बाद मेयर प्रमोद दुबे बने. डेढ़ करोड़ की लागत से इसका निर्माण इस साल पूरा हुआ.

पिछले सालों तक शहर की प्यास बुझाने के लिए बनाए गए खारुन का एनीकट मूर्तियों के विसर्जन से भंयकर तरीके से प्रदूषित हो जाता था. इसका असर कई दिनों तक रहता था. लेकिन इस बार शहर इससे बचा रहेगा.

25 सितंबर को गणेश विसर्जन झांकी शारदा चौक से शुरू होगी. यहां उन्हें नंबर अलाट किए जाएंगे. झांकियां शारदा चौक से शुरू होकर जयस्तंभ चौक, कोतवाली चौक, सदर बाजार, सत्ती बाजार, कंकाली तालाब रोड, पुरानी बस्ती थाना चौक, लिली चैक, लाखे नगर चौक, सुंदर नगर चौक होकर रिंगरोड चौक होते हुए महादेव घाट रायपुरा में विसर्जन कुंड पहुंचेगी. लाखेनगर चौक से महादेव घाट तक और रिंगरोड चौक होकर रायपुर तक रोड वन-वे होगी. विसर्जन कुंड स्थल पर विसर्जन के पहले पूजन सामग्री अलग की जाएगी.  कुंड में सिर्फ प्रतिमाओं का विसर्जन होगा.

तालाबों में विसर्जन पर रोक

तेलीबांधा तालाब, बूढातालाब समेत कहीं भी प्रतिमाओं के विसर्जन पर रोक है. विसर्जन रूट से लेकर महादेवघाट तक पीने के लिए पानी टैंकर रखे गए हैं. विसर्जन को देखते हुए कुंड के पास मोटर बोट, गोताखोर, टार्च, रस्सा, लांग बूट, रैन कोर्ट, बड़े आकार के छाते व अग्निशमन वाहन, लाखे नगर चौक व महादेव घाट में सर्च लाइट, पंडाल, मंच, माइक, कंट्रोल रूम, लाखे नगर चौक पर प्राथमिक उपचार, एंबुलेंस, स्टाफ के साथ चिकित्सा शिविर, दवाइयों की व्यवस्था की गई है.