रायपुर. छत्तीसगढ़ के एफआरके निर्माता और छोटे उद्योगपतियों ने सरकारी कंपनी NAFED के अधिकारियों पर करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है. उद्योगपति श्रवण कुमार अग्रवाल कहा कि, नियमों को ताक में रखते हुए NAFED कंपनी ने उद्योगपतियों के अधिकार को छीना है.

श्रवण कुमार अग्रवाल ने आगे ये भी कहा कि, प्रदेश के प्रभावशाली लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कूट रचना का हिस्सा बना लिया है. उन्होंने बताया कि, केंद्र सरकार के निर्देश अनुसार एफआरके को सादे चावल में एक प्रतिशत मिलाकर कुपोषण मुक्ति की पूर्ति की जाती थी, लेकिन अभी चुनावी समय पर टेंडर निकालकर करोड़ों रुपए की गड़बड़ी की गई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें