Nag Panchami 2025: श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाने वाली नाग पंचमी इस बार 29 जुलाई, मंगलवार को पड़ रही है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नागों को भगवान शिव का सेवक और पृथ्वी के अंदरूनी जीवन चक्र का रक्षक माना जाता है. नाग पंचमी की पूजा आमतौर पर घर पर ही की जा सकती है. इसके लिए किसी विशेष सामग्री या मंदिर जाने की आवश्यकता नहीं होती.

Also Read This: Hariyali Amavasya 2025: वैवाहिक अड़चनों और कलह से मुक्ति के लिए करें ये अचूक उपाय

Nag Panchami 2025

Nag Panchami 2025

घर पर ही कर सकते हैं पूजा (Nag Panchami 2025)

पूजा के दौरान यह मंत्र बोलना शुभ माना जाता है: ॐ नमो नागदेवाय या फिर ॐ अनन्ताय नमः

Also Read This: क्यों नहीं निकाली जाती कुलदेवता की शोभायात्रा? क्या है इसके पीछे की मान्यता

किन दोषों से मिलती है शांति? (Nag Panchami 2025)

मान्यता के अनुसार, नाग पंचमी की पूजा विशेष रूप से कालसर्प दोष, सर्प दोष और पितृ दोष जैसे ग्रहदोषों की शांति के लिए प्रभावी मानी जाती है.

  • कालसर्प दोष तब बनता है जब कुंडली में सभी ग्रह राहु और केतु के बीच आ जाते हैं.
  • सर्प दोष अक्सर पूर्वजों या पूर्व जन्मों से जुड़ी अधूरी जिम्मेदारियों को दर्शाता है.
  • पितृ दोष से परिवार में बाधाएं आती हैं, विशेषकर संतान या आर्थिक समस्याएं उत्पन्न होती हैं.
  • नाग पंचमी के दिन विधिवत पूजन करने से इन दोषों के प्रभाव में कमी आ सकती है.

Also Read This: Hariyali Teej : कब मनाई जाएगी हरियाली तीज? जानिए पूजा का महत्व और विधि …

क्या न करें इस दिन (Nag Panchami 2025)

इस दिन खेत जोतना, खुदाई करना या जमीन में गड्ढा खोदना वर्जित माना गया है. सांपों को पकड़कर दूध पिलाने जैसी गतिविधियां गैरकानूनी और अमानवीय हैं. पूजा में हिंसा, दिखावा या अंधविश्वास शामिल न करें. यह पर्व प्राकृतिक संतुलन और जीवमात्र के प्रति सम्मान का प्रतीक है.

Also Read This: राहु के प्रभाव वाले सपने: ये सिर्फ भ्रम नहीं, बल्कि हो सकते हैं चेतावनी