साउथ एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) से दूसरी शादी हो जाने के बाद भी नागा को सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) से तलाक को लेकर ट्रोल किया जाता है. वहीं, अब तलाक के 4 साल बाद नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने इसपर खुलकर बात की है.

तलाक पर खुलकर बोले नागा चैतन्य

साउथ के जाने-माने एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान अपने तलाक पर बात करते हुए कहा कि उनका डिवोर्स 4 साल बाद तक क्यों चर्चा का विषय बना हुआ है, यह बात उनको समझ नहीं आ रही है. चैतन्य ने कहा, हम दोनों ने यह फैसला सोच समझकर लिया था. हम दोनों अलग-अलग तरीके से लाइफ में आगे बढ़ना चाहते थे और दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते है. हम अपनी लाइफ में अपने तरीके से आगे बढ़ रहे हैं, ऐसे में अब मुझे नहीं लगता है कि इससे ज्यादा कुछ समझाने की जरूरत है.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

गॉसिप का टॉपिक बना तलाक

नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने इसके साथ ही कहा, हम दोनों प्राइवेसी मांगी है और प्लीज इसका सम्मान करें और हम दोनों को अकेला छोड़ दें. मैं उम्मीद करता हूं कि मीडिया और फैंस इसकी इज्जत करेंगे, लेकिन यह गॉसिप का टॉपिक बन गया है. तलाक पर ट्रोल होने को लेकर उन्होंने कहा, मैं बहुत शांति से आगे बढ़ा हूं और वो भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ गई है. मुझे दोबारा प्यार मिल गया है और मैं बहुत खुश हूं. ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ मेरी लाइफ में हो रहा है, तो मेरे साथ क्रिमिनल जैसा बर्ताव क्यों किया जाता है?

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

सेंसेटिव मुद्दा है तलाक

बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने साल 2017 में शादी की थी और 2021 में दोनों ने तलाक का ऐलान कर दिया था. तलाक के बाद लंबे समय तक चैतन्य ने उनके साथ अपनी तस्वीरें भी डिलीट नहीं की थी, जबकि एक्ट्रेस ने सारी तस्वीरें हटा दी थी. तलाक पर पहली बार नागा चैतन्य ने बात करते हुए कहा कि तलाक उनके लिए एक सेंसेटिव टॉपिक है, क्योंकि वो खुद एक टूटे परिवार के बच्चे हैं. इसलिए अगर वो कोई रिश्ता खत्म करेंगे, तो उसके लिए वो 1000 हजार सोचेंगे.