योगेश पाराशर, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में नागा साधू के साथ मारपीट और चोटी काटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं इस घटना से संत समाज में आक्रोश व्याप्त है। संत समाज ने न्याय नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
आश्रम में पशु चराने से रोकने पर पिटाई
दरअसल घटना मुरैना जिले के खड़ियाहर पंचायत के इटौरा हनुमान मंदिर के साधू के साथ घटित हुई है। बताया जाता है कि आश्रम में पशु चराने से रोकने पर नागा साधू के साथ युवकों ने मारपीट की। नागा साधू के सिर की चोटी काट दी। आसन नदी के बीहड़ में घेरकर नागा साधू प्रीतम दास के साथ युवकों ने मारपीट की है।
आसन नदी के किनारे सिद्ध बाबा आश्रम
पीड़ित नागा साधू प्रीतम दास किसरौली धाम के माखन दास महाराज के शिष्य है। नागा साधू खड़ियार गांव के पास आसन नदी के किनारे सिद्ध बाबा आश्रम चलाते है। संत समाज ने विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर से मिलकर घटना की शिकायत की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की कार्यवाही से संत साधु समाज ने असंतोष जताया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

