समीर शेख, बड़वानी। प्रयागराज महाकुंभ से लौटते समय जूना अखाड़े के नागा साधु महेश गिरि का इंदौर में हार्ट अटैक से निधन हो गया। महेश गिरि बाबा पिछले दो वर्षों से बड़वानी के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में परिक्रमावासियों की सेवा कर रहे थे। वे 25 जनवरी को कुंभ में शामिल होने प्रयागराज गए थे।

एमवाय अस्पताल में कराया गया भर्ती 

वापसी के दौरान शुक्रवार रात को इंदौर में उनकी तबीयत बिगड़ने पर एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। कुंभ में उनका मोबाइल खो जाने के बाद भी उन्हें बड़वानी के प्रमोद जोशी का नंबर याद था, जिसके माध्यम से उनके साथी ने स्वास्थ्य की जानकारी दी।

नर्मदा भक्तों में शोक की लहर

रविवार को बाबा की अंतिम यात्रा सिद्धेश्वर मंदिर से रोहिणी तीर्थ स्थित मुक्तिधाम तक निकाली गई। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक राजन मंडलोई सहित सैकड़ों भक्तों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। भक्त मनीष पुरोहित के अनुसार, बाबा नर्मदा परिक्रमा के दौरान अक्सर बड़वानी में रुकते थे और इस बार उन्होंने दंडवत परिक्रमा का संकल्प लिया था। उनके निधन से नर्मदा भक्तों में शोक की लहर है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H