जालंधर। आज नगर कीर्तन और जत्था पंजाब से पाकिस्तान के लिए रवाना हो गया. नगर कीर्तन और जत्था गुरुद्वारा बेर साहिब से निकाला गया. ये नगर कीर्तन जालंधर से होते हुए श्री करतारपुर साहिब पहुंचेगा. गुरुद्वारा बेर साहिब से शुरू हुआ नगर कीर्तन शाम को डेरा बाबा नानक में रुकेगा. अगले दिन इंडिया-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्टैपल वीजा की जांच होने के बाद श्री करतारपुर साहिब के लिए रवाना होगा.

नगर कीर्तन में हजारों श्रद्धालु

इस नगर कीर्तन में हजारों श्रद्धालु हैं, जो श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर तक नगर कीर्तन के साथ जाएंगे. इसके आगे सिखों का एक जत्था नगर कीर्तन लेकर जाएगा, जिन्हें पाकिस्तान सरकार से परमिशन मिलने के बाद भारत सरकार ने भी श्री करतारपुर साहिब तक नगर कीर्तन के साथ जाने की इजाजत दी है.

शोले फिल्म के जबरदस्त फैन सुखदेव पिछले 35 सालों से चला रहे हैं उल्टी साइकिल, ऑफिस भी जाते हैं ऐसे ही, लोग दांतों तले दबा लेते हैं ऊंगली

 

नगर कीर्तन का स्वागत करेगी पाकिस्तान की संगत

पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश के बाद वहां पर पाकिस्तान की संगत नगर कीर्तन का स्वागत करेगी. इसके बाद ये नगर कीर्तन पाकिस्तान के कॉरिडोर पर रुकेगा. वहां इमिग्रेशन चेक पर सरकारी ऑपचारिकता पूरी करने के बाद नगर कीर्तन को आगे 4 किलोमीटर दूर सीमा पर ही श्री करतारपुर साहिब के लिए रवाना किया जाएगा.

दिल को सुकून देने वाली खबर: सुसाइड करने निकली महिला को अमृतसर की देहात पुलिस ने बचाया, परिवार के किया हवाले

 

नगर कीर्तन के दौरान भारत-पाक सीमा पर नजारा होता है देखने लायक

नगर कीर्तन श्री पालकी साहिब की अगुवाई में श्री बेर साहिब से शुरू हुआ और श्री करतारपुर साहिब पहुंचेगा, जो संगत वीजा न होने के कारण पाकिस्तान नहीं जा पाएगी, वह नगर कीर्तन को भारतीय सीमा पर डेरा बाबा नानक से देखेगी और वहीं से श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करेगी. गौरतलब है कि नगर कीर्तन के दौरान भारत-पाक सीमा पर दोनों तरफ नजारा देखने लायक होता है.