जालंधर। पंजाब के गुरदासपुर से रवाना हुआ हिंद दी चादर गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी पूरब को समर्पित नगर कीर्तन शनिवार देर रात जालंधर पहुंचा। लोगों में इसे लेकर बेहद खुशनुमा माहौल देखने को मिला।

कपूरथला और करतारपुर होकर आए इस नगर कीर्तन का डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने औपचारिक स्वागत किया। यह जालंधर में रात करीब 1 बजे प्रवेश कर गया था। भक्तों में इस दौरान गजब का उत्साह देखने को मिला।

रूट किए गए डायवर्ट नगर कीर्तन को लेकर जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने 11 रूट डायवर्ट किए हैं। इसके साथ ही शहर के स्कूल-कॉलेजों में आधे दिन की छुट्टी भी घोषित की गई है। करतारपुर के गांव पत्तड़ कलां में हलका विधायक बलकार सिंह, SSP (देहात) हरविंदर सिंह विर्क, ADC (शहरी विकास) जसबीर सिंह, ADC (ग्रामीण विकास) नवदीप कौर सहित बड़ी संगत ने नगर कीर्तन का स्वागत किया और मार्ग पर फूल बिछाए।

यहां से गुजरेगा नगर कीर्तन

गुरदासपुर से प्रारंभ हुआ यह नगर कीर्तन जालंधर से फगवाड़ा, बंगा, नवांशहर और बलाचौर होते हुए 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगा। पंजाब सरकार ने पहली बार विधानसभा का विशेष सेशन 24 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में रखने का फैसला किया है। संगत को 23 से 25 नवंबर तक होने वाले शहीदी समागमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

जालंधर में नगर कीर्तन का रूट

ADС जसबीर सिंह के अनुसार शुक्रवार रात नगर कीर्तन का विश्राम गुरुद्वारा डेरा संतगढ़ साहिब में हुआ।
22 नवंबर की सुबह नगर कीर्तन यहां से रवाना होकर निम्न मार्ग से गुजरेगा

गुरुद्वारा डेरा संतगढ़ साहिब → कपूरथला चौक → पटेल चौक → बस्ती अड्डा चौक → भगवान वाल्मीकि चौक → डॉ. बी.आर. अंबेडकर चौक → गुरु नानक मिशन चौक → BMC चौक → लाडोवाली रोड → PAP चौक → रामा मंडी चौक → हवेली प्वाइंट → फगवाड़ा।