सत्यपाल राजपूत, रायपुर. राजधानी में गुरुनानक देव की 550वीं जयंती लोग हर्षोल्लास से मना रहे हैं. रायपुर के दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा 4 दिवसीय प्रकाश पर्व का आयोजन किया गया है. यह पर्व कृषि महाविद्यालय के सामने आयोजित की गई है.

दशमेश सेवा सोसायटी के बलदेव सिंह भाटिया ने बताया कि आयोजन का पहले दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दशमेश पिता गुरु गोविन्द सिंघ के चार साहबजादों की शहादत को समर्पित कर उल्लास के साथ मनाया गया. जिसमें मुख्य रुप से चार साहबजादों की जीवनी, उनका धर्म के प्रति लगाव के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को नगर कीर्तन निकाला गया. साथ लंगर प्रसादी का व्यवस्था किया गया.

यह कार्यक्रम प्रदेश स्तर में मनाया जायेगा. इसमें बच्चों का भी खास ध्यान रखा गया. जिसमें पंजाब से आए हुए लोग पगड़ी बनाने की कला एवं नाट्य प्रस्तुति सीखा रहे हैं. साथ ही बताया कि लगातार 72 घंटे का कीर्तन, गुरूवाणी का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर से लोग शामिल हो रहे हैं. 16 व 17 नवंबर को लाखों की संख्या में लोग शामिल होंगे.