चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। दुर्ग नगर निगम में कांग्रेस ने अपना महापौर बनाने अब प्रत्याशियों पर दांव लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसके तहत बुधवार को पर्यवेक्षक के रूप में धनेंद्र साहू दुर्ग के निजी होटल पहुंचे. जहाँ उन्होंने सभी पार्षदों से अकेले में साक्षात्कार कर उनकी राय जानी. सूत्रो के मुताबिक किसी भी एक नाम पर पार्षदों के बीच सहमति नहीं बन पाई है. पार्षदों से बातचीत में 5-6 नाम सामने आये हैं, मदन जैन, धीरज बाकलीवाल, सत्यवती वर्मा, अब्दुल गनी, राजेश यादव, राजकुमार नारायणी, जयश्री जोशी शामिल है. बताया जा रहा है कि इन्हीं नामों में से किसी एक नाम पर पार्टी अपनी मुहर लगा सकती है.
जहां कांग्रेस को महापौर पद के लिए एक और पार्षद का समर्थन चाहिए वहीं पिछले 20 सालों से सत्ता पर काबिज भाजपा की भी निगाह निर्दलीयों पर टिकी हुई है. वहीं कांग्रेस में एक नाम पर सहमति नहीं बन पाने का खामियाजा कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग से भी चुकाना पड़ सकता है.
60 वार्डो वाले निगम में 30 सीट पर कांग्रेस, 16 पर भाजपा तो 14 पर निर्दलीयो का कब्जा है. उधर कांग्रेस के साथ ही भाजपा के लिए भी बड़ी संख्या में चुनकर आए निर्दलीय मुश्किलें खड़ा कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक निर्दलीय प्रत्याशी अपने बीच में से किसी एक को महापौर का प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतार सकते हैं. ऐसे में कांग्रेस को निगम की सत्ता से दूर रखने के लिए भाजपा निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन दे सकती है.