रायपुर. नगर निगम जोन 4 के कमिश्नर चंदन शर्मा का एक स्टिंग ऑपरेशन सामने आया है. ये पूरा स्टिंग ऑपरेशन शास्त्री मार्केट में हो रही अवैध वसूली को लेकर है.लल्लूराम डॉट कॉम के पास मौजूद वीडियो के मुताबिक ये स्टिंग ऑपरेशन एक ठेकेदार द्वारा किया जाना प्रतित होता है. सूत्रों के मुताबिक शास्त्री मार्केट में टैक्स वसूली को लेकर पिछले दिनों ठेका हुआ था. लेकिन नगर निगम जोन 4 के अधिकारियों ने ठेकेदार से राशि लिए बिना ही लोगों से टैक्स वसूलने का अवैध धंधा शुरू करवा दिया.

https://lalluram.com/aliens-ufo-in-raipur-chhattisgarh-india/

जिसके बाद टेंडर लेने में शामिल सैकेंड बिडर ने कई बार जोन 4 के अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत और शिकायत की. कि जिसे ठेका दिया गया है, उसने नगर निगम को अब तक ठेके की राशि नियमों के मुताबिक जमा नहीं करवाई है. जिसके बाद नियमों के मुताबिक उक्त ठेका सैकेंड बिडर को दिया जाना चाहिए.

इस दौरान की बातचीत का स्टिंग ऑपरेशन कर लिया गया है. इसका पूरा वीडियो लल्लूराम डॉट कॉम के पास मौजूद है. ये वीडियो लल्लूराम को टेंडर में हिस्सा लेने वाले ठेकेदार ने ही उपलब्ध कराया है.

https://lalluram.com/aliens-ufo-in-raipur-chhattisgarh-india/

इस स्टिंग ऑपरेशन के सामने आने के बाद जोन 4 के कमिश्नर चंदन शर्मा से संपर्क किया गया. इस मामले में जोन कमिश्नर चन्दन शर्मा ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया की 1 अप्रेल से नए ठेकेदार को शास्त्री बाजार पार्किंग का काम करना था. लेकिन अचानक लॉक डाउन होने एवं शासकीय कार्यालय तथा मार्केट बन्द रहने के कारण प्रक्रिया पूरी नही हो पाई थी. नए ठेकेदार द्वारा यदि प्रक्रिया पूर्ण किये बिना तथा निगम को जानकारी दिए बिना वसूली किया जा रहा है तो यह गलत है. निगम द्वारा इस पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी.

देखिए पूरा वीडियो