शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश के 70 से ज्यादा नगर पालिका अध्यक्षों ने अपनी समस्याओं और विभिनि मांगों को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे। नगरीय निकायों की समस्या को लेकर नगर पालिका नगर परिषद महासंघ ने सीएम से समय मांगा है। महासंघ के पदाधिकारियों ने नगरीय निकाय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की। महासंघ ने नगरीय निकायों की बदहाली स्थिति के अलावा सरकार द्वारा मिलने वाले चुंगी कर में हो रही देरी, निकायों के लाखों कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने, बदहाली के चलते शहरी विकास कार्य के प्रभावित होने और सरकार से मिलने वाली राशि को बेहद कम बताते हुए बजट बढ़ाने की मांग से अवगत कराया।

प्रमुख समस्याों में

चुंगी क्षतिपूर्ति की विषमताएं, शासन द्वारा दी जाने वाली क्षतिपूर्ति से निकायों के कर्मचारियों और बिजली के बिल का भुगतान होता है। वर्तमान जनगणना के आधार पर क्षतिपूर्ति मिलना चाहिए जो अभी साल 2011 के आधार पर मिल रही है। जनसंख्या के साथ-साथ वेतनमान और बिजली के बिल में भी बढ़ोतरी हुई है। महासंघ ने कहा कि- जनसंख्या के हिसाब से बजट का निर्धारण होना चाहिए। इस अवसर पर विनोद मालवीय, नगर पालिका अध्यक्ष परासिया छिंदवाड़ा जिला व नगर पालिका नगर परिषद महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष उपस्थित थे।

कारोबारी की पत्नी की गोली मारकर हत्याः आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम, बाइक सवार बदमाशों ने दिया था अंजाम

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m