राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान को दिल्ली बुलाया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें दिल्ली में तलब किया है। नागर चौहान आज रात दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं। वन व पर्यावरण विभाग छिनने के बाद उन्होंने इस्तीफी के बात कही थी।

ये भी पढ़ें: नागर सिंह चौहान के मंत्री पद छोड़ने की अटकलें तेज! बंगले पर नेताओं का जमावड़ा, बंद कमरे में हो रही बातचीत

दरअसल, कल रविवार को एमपी सरकार ने कैबिनेट में बड़ा बदलाव करते हुए रामनिवास रावत को वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी थी। यह प्रभार पहले नागर सिंह चौहान के पास था। वहीं सरकार ने नागर चौहान को अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी।

ये भी पढ़ें: BIG BREAKING: मंत्री पद से इस्तीफा देंगे नागर सिंह चौहान, वन मंत्रालय वापस लिए जाने से नाराज

नागर सिंह चौहान वन व पर्यावरण विभाग छिनने से नाराज हो गए और उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का मन बना लिया। मंत्री नागर सिंह ने कहा था कि वह भोपाल जाकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे अपना पक्ष रखेंगे। सुनवाई नहीं होने पर वे मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m